back to top
शनिवार, सितम्बर 13, 2025
होमआसपास-प्रदेशकोरबा में धूल और राखड़ से निपटने युवा कांग्रेस ने की मांग:...

कोरबा में धूल और राखड़ से निपटने युवा कांग्रेस ने की मांग: 7 दिन में समाधान, नहीं तो चक्का जाम की चेतावनी!

कोरबा (पब्लिक फोरम)। युवा कांग्रेस ज़िला कोरबा के महासचिव मधुसूदन दास के नेतृत्व में, ज़िले में रिसदी रोड और कुसमुंडा रोड पर धूल और राखड़ की समस्या के समाधान की मांग को लेकर एक पत्र सौंपा गया। पत्र में 7 दिनों के भीतर उचित कार्यवाही न होने पर चक्काजाम की चेतावनी भी दी गई।

इस अवसर पर युवा कांग्रेस ज़िला महासचिव मधुसूदन दास ने कहा कि कोरबा ज़िले में राखड़ और धूल के कारण आमजन का जीवन कठिन हो गया है। सड़कों के किनारे लापरवाहीपूर्वक राखड़ फेंकी जा रही है और परिवहन के दौरान सड़कों पर राखड़ गिर रही है, जिससे छोटे वाहन चालकों को दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है। कुसमुंडा रोड पर धूल की मोटी परत जमा हो गई है, जिससे दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ रही है।

चक्काजाम की चेतावनी

युवा कांग्रेस ने पत्र के माध्यम से मांग की है कि दर्री से रिसदी होते हुए उरगा तक की सड़क पर पड़े राखड़ को साफ कराया जाए और कुसमुंडा रोड पर जमा धूल को हटाया जाए। 7 दिनों के भीतर कार्यवाही न होने पर युवा कांग्रेस रिसदी चौक पर चक्काजाम करेगी, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से एनएसयूआई ज़िला महासचिव जुनैद मेमन, ब्लॉक अध्यक्ष बबलू मरवा, आकाश पटेल, ज़िला सचिव धनंजय राठौर, कार्तिक शर्मा, अंकुश चौहान, सोहेल अली, आकाश सिंह और अन्य युवा कांग्रेस व एनएसयूआई के सदस्य उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments