
नपा अध्यक्ष व छाया विधायक के हाथों 75 छात्राओं को मिला प्रशस्ति पत्र
खरसिया(पब्लिक फोरम) । वी क्लब ऑफ खरसिया सिटी द्वारा 15 दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमे खरसिया छात्रावास के 75 छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया और सभी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग विशिष्ट अतिथि छाया विधायक महेश साहू रहे वही डॉ सत्यम पटेल, तोतला आर्ट की फाउंडर आर्ची अग्रवाल ने उपस्थित बच्चियों का उत्साह वर्धन किया। योग शिक्षा की माइक्रो चेयर पर्सन वी अंजु गवेल सदस्य शैल ग़वेल, बीना रॉय ने बच्चों को परीक्षा के दौरान होने वाले तनाव से योग एवं ध्यान से तनाव मुक्त कैसे रहे इस विषय मे बताया। आज के कार्यक्रम में पोस्ट मैंट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास की 45 छात्राओं और प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास की 35 छात्राओं ने भाग लिया इन सभी छात्राओं को प्रशस्ति पत्र दिया गया। बाल दिवस के अवसर पर वी क्लब द्वारा सभी के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई थी। इस कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य भूमिका वी अंजु गवेल की रही, पोस्ट मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास की अधीक्षिका वी पूजा पटेल एवं प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास की अधीक्षिका निशा राठौर का विशेष सहयोग रहा। वी क्लब फाउंडर प्रेसिडेंट अनीता अग्रवाल अध्यक्ष दुर्गा अग्रवाल, सचिव स्वीटी, कोषाध्यक्ष उमा गोयल, रीटा फोटवानी, मीना अरोरा, ललिता अग्रवाल, सरोज अग्रवाल, सुनीता गर्ग, मंजू अग्रवाल, सुधा अग्रवाल, मनदीप कौर, सपना अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, नीता बंसल, शारदा नथानी, शिवांगी अग्रवाल, शानू शर्मा, दिशा मिरानी की मौजूदगी में उक्त कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।





Recent Comments