मंगलवार, सितम्बर 17, 2024
होमआसपास-प्रदेशविश्व आदिवासी दिवस: बोईदा के क्रांति मैदान में भव्य आयोजन, मुख्यमंत्री विष्णु...

विश्व आदिवासी दिवस: बोईदा के क्रांति मैदान में भव्य आयोजन, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय होंगे मुख्य अतिथि

हरदीबाजार (पब्लिक फोरम)। ग्राम बोईदा के क्रांति मैदान में 10 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को बुके भेंट कर आमंत्रण दिया, जिसे मुख्यमंत्री ने हर्षपूर्वक स्वीकार किया।
मुख्यमंत्री श्री साय ने आदिवासी समाज के हितों को प्राथमिकता देते हुए इस आयोजन में शामिल होने का निमंत्रण स्वीकार किया है। इस भव्य कार्यक्रम में उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन, कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, युवा आयोग के पूर्व सदस्य रघुराज सिंह उइके, क्रांति मैदान अध्यक्ष और ग्राम बोईदा के सरपंच प्रतिनिधि मनोज जगत, समाज प्रमुख और कासियाडीह के सरपंच चन्द्रिका प्रसाद उइके, उतरदा के पटवारी गोविंद राम कंवर, दिलीप पटेल, क्रांति मैदान ग्राम बोईदा के मीडिया प्रभारी दुर्गेश मरावी, हेमंत कुमार समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

इस आयोजन का उद्देश्य आदिवासी समाज की संस्कृति, धरोहर और अधिकारों को सम्मानित करना है। आदिवासी दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, पारंपरिक नृत्य, और समाज की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला जाएगा। इस अवसर पर समाज की एकजुटता और विकास के लिए मुख्यमंत्री द्वारा महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की जा सकती हैं।

आदिवासी समाज के प्रमुखों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। ग्राम बोईदा के क्रांति मैदान में आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम सामाजिक एकता और आदिवासी समाज के उत्थान का प्रतीक बनेगा।
कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं के लिए प्रशासन ने भी कमर कस ली है। समाज के लोग और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि इस आयोजन को सफल बनाने में जुटे हुए हैं। विश्व आदिवासी दिवस के इस विशेष आयोजन से आदिवासी समाज को अपनी पहचान और गौरव को लेकर गर्व महसूस होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments