शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024
होमआसपास-प्रदेशदोना पत्तल निर्माण के व्यवसाय से जुड़ी ग्राम कुचेना की महिला समूह

दोना पत्तल निर्माण के व्यवसाय से जुड़ी ग्राम कुचेना की महिला समूह

महिलाओं के स्वावलंबन के पथ पर बढ़ने से ही होगा समाज का विकास

कोरबा/कुसमुंडा (पब्लिक फोरम)। वार्ड 62 के कुचैना ग्राम की महिलाओं को आज एसईसीएल की सीएसआर के तहत स्वरोजगार शुरू करने के उद्देश्य से प्रदत्त दोना पत्तल मशीन का उदघाट्न किया गया । उद्घाटन के अवसर पर महिला समूह की बहनों का उत्साह वर्धन करते हुए ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष सपुरन कुलदीप ने कहा समाज मे महिलाएं सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यो के बावजुद अपनी अधिकार से वंचित है । सामाजिक ,आर्थिक, और राजनीतिक सशक्तिकरण और स्वालम्बन के पथ पर खुद को साबित करना होगा और इसी से समाज का सही विकास सम्भव है।

ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति लगातार क्षेत्र के भूविस्थापितों , युवाओं और महिलाओं के अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष कर रही है । जिसमे रोजगार के वैकल्पिक व्यवस्था के अंतर्गत सीएसआर का लाभ दिलाया गया है आज इसी कड़ी में एसईसीएल कोरबा क्षेत्र द्वारा प्रदत्त दोना पत्तल मशीन का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के रुद्र दास महंत , दीपक यादव , ललित महिलांगे , अनसुइया राठौर , विष्णु बिंझवार, संतोष चौहान सतीश चंद्रा , महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती मदन कंवर , हल्का पटवारी मनमोहन कैवर्त, ग्राम कोटवार छेदी लाल, नारायण सिंह, धीरपाल सिंह, श्याम सिंह, बोट सिंह,सुशीला कँवर, मदन कुँवर, अनुराधा, राजकुमारी, धन कुंवर, पूजा कँवर, राधा बाई,कुमारी कँवर, सुख बाई, हर बाई, अशोक बाई,सुकृत बाई ,अमरीन बाई,अनिता कँवर, सुनीता कँवर, काजल कँवर,सरोजनी, ज्योति, बद्री नारायण,बबली कँवर, रानी कँवर,पूनम कँवर, पुष्पा कँवर, छोटू बाई,शुभम कँवर, जय प्रसाद, रामा प्रसाद, उमा प्रसाद, सहित अन्य उपस्थित थे । महिला समूह की सदस्यों ने संगठन द्वारा क्षेत्र के प्रभावितो के उत्थान के लिए चलाये जा रहे अभियान और उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments