एकता पीठ बालको में हर्षोल्लास से मनाया गया 74 वां गणतंत्र दिवस
बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। बालकोनगर स्थित एकता पीठ, यूनियन कार्यालय में 74 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अल्युमीनियम कामगार संघ-ऐक्टू, रोजगार व्यापार फोरम, सेवानिवृत्त कामगार फोरम एवं कामकाजी महिला फोरम के द्वारा आयोजित इस संयुक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अर्चना उपाध्याय के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि के द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए संविधान की प्रस्तावना “हम भारत के लोग” का वाचन कर समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व व सामाजिक न्याय का उल्लेख करते हुए समाज की आधी आबादी महिलाओं के अधिकार और सम्मान के संबंध में उन्होंने कहा कि कार्य स्थलों से लेकर घर तक दिन-रात खटने वाली महिलाओं का बरोबर का सम्मान किया जाना चाहिए तभी हमारे छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित देश आगे बढ़ेगा।
विशेष अतिथि (महिला बाल विकास विभाग) संरक्षण अधिकारी रजनी मारिया सहित मंचस्थ अतिथि पुष्पा नवरंग, उमा नेताम, एडवोकेट संतू प्रसाद साहू, नकुल देव, राम जी शर्मा, कविता राठौर एवं पुष्पलता सिंह ने भी अपने विचार रखे। विभिन्न संगठनों के सदस्य चंद्रशेखर पटेल, दिलेश उइके, मनीष साहू, सुनील पटेल, उपेंद्र राठौर, राजेंद्र मिश्रा, अहमद खान, राधिका यादव, कृष्णी राठौर, सविता आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर पूर्णिमा दिव्य एवं साथियों के द्वारा देश भक्ति गीत प्रस्तुत किए गए। इस गरिमामयी कार्यक्रम का संचालन बीएल नेताम एवं आभार प्रदर्शन रामजी शर्मा ने किया।
Recent Comments