गुरूवार, नवम्बर 21, 2024
होमआसपास-प्रदेशसमितियों में मिलेगी माइक्रो एटीएम की सुविधा, किसान समितियों से ही निकाल...

समितियों में मिलेगी माइक्रो एटीएम की सुविधा, किसान समितियों से ही निकाल सकेंगे धान खरीदी का पैसा

रायगढ़ (पब्लिक फोरम)। धान खरीदी वर्ष 2024-25 में कृषकों को उनके धान विक्रय पश्चात समिति में ही भुगतान प्राप्त करने हेतु जिले में संचालित 69 आ.जा./प्रा.सेवा सहकारी समितियों में छ.ग.राज्य सहकारी बैंक मर्यादित (अपेक्स बैंक) के माध्यम से माइक्रो एटीएम सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
          माइक्रो एटीएम के माध्यम से कार्यालयीन दिवसों एवं समय में कृषकों द्वारा छ.ग. राज्य सहकारी बैंक द्वारा प्रदाय रूपे एटीएम कार्ड के माध्यम से प्रतिदिन 10 हजार रूपये तक की राशि आहरण एवं जमा की जा सकेगी। लेन-देन पश्चात एजेंट समिति द्वारा अपने ग्राहकों को सिस्टम जनरेटेड स्लीप भी प्रदाय करेगी। कृषक अपने रूपे एटीएम कार्ड के माध्यम से बैंक शाखा के अलावा अपनी समितियों में भी राशि आहरण/जमा हेतु इस सुविधा का लाभ ले सकते है। समितियों द्वारा यह सुविधा पूर्णत: नि:शुल्क प्रदाय की जाएगी। एजेंट समिति से प्रतिदिन अधिकतम 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments