जगदलपुर (पब्लिक फोरम)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगामी बस्तर प्रवास को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं। इसी सिलसिले में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और बस्तर जिले के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा ने आज, बुधवार को, जगदलपुर पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं समय से पहले और सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए हैं, ताकि कार्यक्रम पूरी तरह सफल हो।
उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कार्यक्रम के मुख्य स्थलों, सिरहासार भवन और लालबाग मैदान का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक उच्च-स्तरीय बैठक की, जिसमें तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। श्री शर्मा ने इस बात पर जोर दिया कि सभी संबंधित विभाग आपसी तालमेल के साथ काम करें और किसी भी स्तर पर कोई कोताही न बरती जाए।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री के इस महत्वपूर्ण दौरे में सुरक्षा और व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए।
गृह मंत्री अमित शाह का यह दौरा 4 अक्टूबर को प्रस्तावित है, जिसे लेकर स्थानीय प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।
इस महत्वपूर्ण निरीक्षण के दौरान बस्तर के सांसद महेश कश्यप, जगदलपुर के विधायक किरण देव, और महापौर संजय पाण्डे समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी उप मुख्यमंत्री के साथ मौजूद रहे। प्रशासनिक अमले में बस्तर संभाग के कमिश्नर डोमन सिंह, आईजी सुंदरराज पी., कलेक्टर हरिस एस., पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा और जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
Recent Comments