back to top
रविवार, जनवरी 25, 2026
होमआसपास-प्रदेशभाजपा की सरकार बनते ही क्षमता से अधिक भारी वाहनों को छूट...

भाजपा की सरकार बनते ही क्षमता से अधिक भारी वाहनों को छूट क्यों? हादसों के लिए जिम्मेदार कौन? – ज्योत्सना महंत

बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर सांसद ज्योत्सना महंत ने गंभीर चिंता जताई!

कोरबा (पब्लिक फोरम)। कोरबा जिले में भारी वाहनों के कारण बढ़ते सड़क हादसों और हाल ही में बालको रूमगरा मार्ग पर एक भारी वाहन की टक्कर से तीन युवकों की मृत्यु को गंभीरता से लेते हुए, सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने इस मुद्दे पर सवाल उठाए हैं।

महंत ने कहा कि क्षमता से अधिक भारी वाहनों को छूट क्यों दी जा रही है? उन्होंने बताया कि बालको के ऐश डाइक से 14 से 16 चक्का वाले भारी वाहनों का परिचालन हो रहा है। ऐसे वाहनों पर प्रतिबंध होने के बावजूद, उनके चलने-फिरने से ऐश डैम के टूटने का खतरा है और आम लोग भी सड़क हादसों का शिकार हो रहे हैं क्योंकि ये वाहन तेज रफ्तार में दौड़ते हैं।

सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि बालको के अलावा एनटीपीसी के राखड़ बांध से भी भारी वाहन चलने की शिकायतें आती रही हैं। उन्होंने कहा कि संगठन के युवा पदाधिकारियों ने इस मुद्दे पर प्रशासन का ध्यान दिलाया है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की यह एक बड़ी जनसमस्या है और इसका निराकरण करने के लिए बालको क्षेत्र में 14-16 चक्का वाले भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगाया ही जाना चाहिए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments