back to top
बुधवार, फ़रवरी 5, 2025
होमआसपास-प्रदेशबीजेपी पहले तो BALCO बेच देती है और जब श्रमिक अपना हक...

बीजेपी पहले तो BALCO बेच देती है और जब श्रमिक अपना हक मांगते हैं तो उन पर लाठियां चलवाती है: सांसद ज्योत्सना महंत

” बालको कंपनी में कार्यरत कामगारों के हितों की अनदेखी एवं स्थानीय युवाओं को रोजगार न देना गंभीर चिंता का विषय “
बालको नगर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार ने बालको संयंत्र का शेयर वेदांता समूह को बेच दिया। वेदांता ने अपने फायदे पर ज्यादा ध्यान दिया और बालको के कर्मचारियों की छंटनी की। कई कर्मियों को जबरन वीआरएस के तहत बाहर निकाल दिया गया। अब संयंत्र में केवल 800 नियमित कर्मी बचे हैं। स्थानीय युवाओं को वेदांता में रोजगार नहीं दिया जा रहा है, जिसके लिए सांसद ज्योत्सना महंत ने संसद में कई बार आवाज उठाई है, लेकिन भाजपा सरकार सुनवाई नहीं कर रही।

मजदूरों को न्यूनतम वेतन भी नहीं मिल रहा है, और युवाओं में बेरोजगारी बढ़ गई है। भू-विस्थापितों को भी रोजगार नहीं दिया जा रहा है। जमीन लिए बिना बसाए ही घर उजाड़े जा रहे हैं और स्लम बस्तियां हटाई जा रही हैं। राखड़ और प्रदूषण समस्याओं के साथ-साथ बुनियादी सुविधाओं के लिए भी स्थानीय निवासी संघर्ष कर रहे हैं। सीएसआर का भी स्थानीय लोगों को लाभ नहीं मिल रहा।

बालको क्षेत्र में युवाओं के विकास की तो बात दूर, वहां साल भर के आयोजनों जैसे रामलीला महोत्सव और खेल प्रतियोगिताओं को भी बंद करा दिया गया है। सांसद ज्योत्सना महंत ने आरोप लगाया कि वेदांता ने भाजपा को 400 करोड़ रुपये से अधिक का चुनावी चंदा दिया है और इसके बदले में विस्तार परियोजना की मंजूरी मिली है। उन्होंने कहा कि वेदांता और भाजपा की साठगांठ चल रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments