कोरबा (पब्लिक फोरम)। संगठन को मजबूत करना इसे हमारी विचारधारा के साथ निकटता से जोड़ता है और इसमें नए लोगों और नई ऊर्जा को लाना पार्टी का प्रथम लक्ष्य होना चाहिए। संगठन में हाल में हुई नव नियुक्तियां संगठनात्मक अनुभव, जमीनी स्तर पर जुड़ाव और सबसे महत्वपूर्ण पार्टी और उसकी विचारधारा के प्रति निष्ठा को दर्शाता है। उक्त कथन नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने जिला कांग्रेस कार्यालय टी.पी. नगर कोरबा में आयोजित सम्मान समारोह के अवसर पर व्यक्त किया। डॉ. चरणदास महंत ने आगे कहा कि नवनियुक्त जिला अध्यक्ष मनोज चौहान एवं नत्थूलाल यादव कई वर्षों से पृष्ठभूमि में रहकर पार्टी की सेवा कर रहे है जो सादगी और आम कार्यकर्ताओं के जुड़ाव के लिए जाने जाते है।
उल्लेखनीय है कि जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा में ग्रामीण अध्यक्ष व शहर अध्यक्ष के पद पर नवीन नियुक्ति किया गया है जिनके सम्मान में तथा कार्यकर्ताओं से परिचय हेतु एक सम्मेलन सभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत एवं सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, अध्यक्षता पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में, विधायक फूलसिंह राठिया, पूर्व विधायक मोहित केरकेट्टा, पुरूषोत्तम कंवर उपस्थित रहें। सम्मेलन सभा का सफल संचालन पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद ने तथा कार्यक्रम के अंत में पूर्व सभापति श्यामसुंदर सोनी आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रारंभ में पूर्व अध्यक्ष सपना चौहान ने स्वागत उद्बोधन दिया।
सभा को संबोधित करते हुए सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि कोरबा में जिला अध्यक्ष द्वय का नवीन नियुक्तियों में एक स्पष्ट संकेत देखने को मिल रहा है कि कांग्रेस जमीनी स्तर पर जुड़ाव और संगठन की अपनी ऐतिहासिक मुकाम पर लौट रही है। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस 140 सालों में उतार-चढ़ाव के कई पल देखे हैं लेकिन कभी भी धैर्य नही खोया है। हमारे नेताओं ने हमें सिखाया है कि जीत पर घमंड नही करना है और पराजय पर मायुस नही होना बल्कि हमें जनता और कार्यकर्ताओं से सतत सम्पर्क बनाए रख कर उनके संघर्ष में भागीदार बन कर समाधान निकालना होगा।

अपने उद्बोधन में पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने नवनियुक्त अध्यक्षों को उनकी नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कांग्रेस संगठन ने कोरबा सहित प्रदेश के 10 अन्य जिलों में जिला अध्यक्षों की नवीन नियुक्त कर एक बेहतरीन शुरूआत की है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि हमारे नए पदाधिकारियों के लिए रास्ता आसान नही है। नगरीय निकायों के चुनाव के परिणाम से लगता है कि गाड़ी पटरी पर से उतर गई है जिसे आपको सबके साथ व सहयोग से पटरी पर लाना होगा। कांग्रेस के कार्यकर्ता व पदाधिकारी हर मुश्किल समय में पार्टी के साथ खड़े मिलते है। हम भी ऐसे कार्यकर्ताओं का कद्र और सम्मान करते है। कोरबा में इन नवीन नियुक्ति से कोरबा के कांग्रेस कार्यकर्ता बहुत उत्साहित है। इस मौके पर श्री अग्रवाल ने संगठन के मजबूती के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दियें।

परिचय व सम्मान समारोह को विधायक फूलसिंह राठिया, पूर्व विधायक मोहित केरकेट्टा, पूर्व विधायक पुरूषोत्तम कंवर, सांसद प्रतिनिधि हरीश परसाई ने भी संबोधित किया और नवनियुक्त दोनों जिला अध्यक्षों को उनकी नवीन जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी।
नवनियुक्त अध्यक्ष नत्थूलाल यादव एवं मनोज चौहान ने अपने-अपने उद्बोधन में विश्वास दिलाया कि वे सभी वरिष्ठ जनों के सलाह से तथा सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से कार्य करेंगे और जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारिणी का गठन करेंगे।
इस नवीन जिम्मेदारी के लिए इन्होंने प्रदेश व कोरबा जिले के सभी वरिष्ठ नेताओं के प्रति आभार जताया।
इस अवसर पर कुसुम द्विवेदी, अर्चना उपाध्याय, बी एन सिंह, सुरेश सहगल, प्रभातवर, प्रदीप पुरायणे, प्रदीप अग्रवाल, संतोष राठौर, दुष्यंत शर्मा, राजेन्द्र तिवारी, बसंत चन्द्रा, मदन राठौर, तनवीर अहमद, सुनीता तिग्गा, पुष्पा पात्रे, प्रशांति सिंह, लक्ष्मीनारायण देवांगन, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, हीरालाल यादव, कौशल नेटी, गोरेलाल यादव, पुष्पेन्द्र शुक्ला, टीकाराम, राजीव लखन पाल, दिलीप सिंह, महेन्द्र थवाईत, चन्द्रकुमार निर्णेजक, नारायण लाल कुर्रे, रवि खंुटे, गजानंद प्रसाद साहू, राजेशपुरी गोस्वामी, परदेशी राम, राजेश यादव, अनिल मिंज, संजय कुमार, मुकेश राठौर, बद्री किरण, देवीदयाल, पालुराम, रामगोपाल, डॉ. मनहरण राठौर, सुभाष राठौर, रमेश वर्मा, पंचराम, गणेश दास, आशीष कुमार, टेकराम, नंदनी श्रीवास, बलराम यादव, सविता भारिया, निर्मलराज, सुरज दास, गीता गभेल, राकेश अग्रवाल, कन्हैया राठौर, नवीन कुकरेजा, अयोध्या मस्तुल कंवर, अविनाश बंजारे, शोभना देवांगन, एफ डी मानिकपुरी, डॉ. डी आर नेताम, संजू अग्रवाल, विकास सिंह, विशाल शुक्ला, गिरधारी बरेठ, बी सी नामदेव, रामशरण, केराननाथ, प्रदीप राठौर, क्रांति यादव, शांता दी, मीरा अग्रवाल, ममता अग्रवाल, झलकुंवर, आशा जोशी, सीमा कुर्रे, शालू पनरिया, लक्ष्मी महंत, तुलसी केंवट, लक्ष्मी मरकाम, शालिनी राही, इंदिरा नवंरग, सुभद्रा सिंह, घनश्याम आलवानी, तीजन गभेल, माघी देवांगन, योगेन्द्र कुमार, प्रेमलाल, तीजराम, सुकलाल, बिसाहू पटेल, पतंग कुमार, बृजपाल सिंह, बिहारी लाल, श्यामनारयण, राजकुमार, सत्यनारायण पैकरा, दिलेश्वर दास, रायसिंह, दिलचंद, घुरविन्दर दास, भारत सिंह, राजलाल, भरत मिश्रा, अफजल अली, कमलेश प्रजापति, संतदास दिवाकर, बबलू कुमार, सुहेल अली, प्रमोद चौहान, कमल किशोर, शिवमराय, मुकेश सिंह, देवकीनंदन सिंह, लखनलाल, फूलचंद, दिनेश कुमार, दिलीप कोराम, विक्रम सिंह, गया प्रसाद, रामकुमार, मुकेश कंवर, अवधेश लाठिया, शिवकुमार, बारेलाल, संतोष बरेठ, ईश्वर सिंह, जयपाल सिंह, शिवनंदन, अनिल कुमार, शिवभरोस, रविदास, कमल कुमार, मुस्लिम खां, समसुद्दीन, बी लकड़ा, रोपा तिर्की, जोसेफ मिंज, जवाहर लाल, पी डी महंत, होरीलाल भारिया, राजकुमार, दिलेश्वर आदिल, भगवती गोस्वामी, हीरालाल कंवर, परदेशी राम, पराग सिंह, अरविंद कुमार, अश्वनी कुमार, चित्रलेखा, अशोक कुमार, जगदीश धु्रव, मोहन लाल, आंगनबाई, हर्षित राजपूत, पुष्पा महंत, पूर्णिमा यादव, श्याम बाई, धनेश्वरी चौहान, दावेन बेक, संगीता यादव, जानकी केंवट, मधु गोस्वामी, निर्मला महंत, लक्ष्मीन सूर्यवंशी, शैल महंत, बिसहीन यादव, फुलबाई, दुर्गा गभेल, शोभा चन्द्रा, रेणु देवी, वीरू यादव सहित भारी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Recent Comments