रायगढ़ (पब्लिक फोरम)। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रतिवर्ष बच्चों में कुपोषण का स्तर ज्ञात करने के लिए वजन त्यौहार का आयोजन किया जाता है। जिले में वजन त्यौहार आज से शुरू किया गया है जो आगामी कलस्टरवार अलग-अलग तिथियों में 23 सितम्बर तक चलेगा। जिले के एक लाख से अधिक बच्चों का वजन आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से किया जायेगा। जिसमें बच्चों की उंचाई एवं वजन का मान किया जाकर पोषण स्तर ज्ञात किया जाएगा। शहरी क्षेत्रों में जहां छोटे बच्चे प्राईवेट स्कूल में जाते हैं वहां भी संबंधित स्कूल के सहयोग से बच्चों का वजन लिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि वजन त्यौहार वर्ष 2012 से बच्चों का पोषण स्तर ज्ञात करने हेतु प्रतिवर्ष वजन त्यौहार आयोजन किया जाता है। बच्चों का वजन जिले के सभी 2706 आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं 06 वर्ष से कम उम्र के अध्ययनरत बच्चों का वजन लिया जाएगा। बच्चों के पालकों को वजन हेतु आंगनबाड़ी केन्द्र में कब आना है इसकी सूचना आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा आमंत्रण पत्र पालकों को दी जाएगी। इस दौरान पालक अपने 06 वर्ष के कम उम्र के बच्चों का वजन निर्धारित तिथियों में आंगनबाड़ी केन्द्र पहुॅंचकर अनिवार्य रूप से वजन कराए।
Recent Comments