कोरबा/बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। जिले में सामाजिक सरोकारों को केंद्र में रखकर लगातार सेवा कार्य कर रही मानव सेवा मिशन संस्था ने एक बार फिर मानवता की सबसे सुंदर तस्वीर प्रस्तुत की है। बालको संयंत्र में कार्यरत युवाओं द्वारा संचालित यह संस्था कई वर्षों से जरूरतमंदों, बेसहारों और कमजोर वर्गों के लिए लगातार सेवा गतिविधियाँ चलाती रही है। कठोर ठंड के इस मौसम में संस्था ने अपना वार्षिक कंबल वितरण अभियान शुरू कर जरूरतमंदों तक राहत पहुंचाने की जिम्मेदारी निभाई है।
संस्था के सदस्यों ने अपने चौथे राउंड के दौरान कोरबा रेलवे स्टेशन, नया बस स्टैंड, ट्रांसपोर्ट नगर, पावर हाउस रोड सहित शहर के विभिन्न हिस्सों में रात के समय फुटपाथ पर सो रहे बेघर व घुमंतु लोगों को कंबल वितरित किए। भीषण सर्दी में जहां आम लोग अपने घरों में सुरक्षित रहने की कोशिश करते हैं, वहीं मानव सेवा मिशन के युवा सदस्य रात में 12 किलोमीटर दूर कोरबा नगर पहुंचकर जरूरतमंदों को राहत देने का कार्य कर रहे हैं। यह प्रयास न केवल मानवीय संवेदना का प्रतीक है, बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदारी का उत्कृष्ट उदाहरण भी है।

संवेदनशील सेवा की अनोखी पहल
मानव सेवा मिशन केवल ठंड के दिनों तक सीमित नहीं है। संस्था मौसम व आवश्यकता के अनुसार अलग-अलग प्रकार के राहत कार्य संचालित करती है।
🔹गर्मियों में—जूते, चप्पल
🔹बरसात में—छतरियाँ और घरों को ढकने हेतु प्लास्टिक शीट
🔹ठंड में—कंबल व बच्चों को स्वेटर
इस तरह के सतत प्रयासों ने संस्था को न केवल जिले में, बल्कि प्रदेश स्तर पर भी एक विशिष्ट पहचान दिलाई है।

सेवा कार्यों में सक्रिय सदस्य
मानव सेवा मिशन की सेवा यात्रा अनेक समर्पित सदस्यों के अथक प्रयासों से संचालित है। इनमें—
केशव चन्द्रा, अमर पटेल, राजेश धीवर, क्रांति सोनी, अशोक पटेल, संजय विजयवर्गीय, सत्यम सोनी, योगेश पटेल, दिनेश पृथ्वीकर, कमलेश बोहरपी, लिलेश्वर शर्मा, मनोज सिंह, पीतम लाल, शैलेन्द्र जायसवाल, राम सहाय पटेल, जीत बनर्जी, हरीश चन्द्रा सहित महिला सदस्य माधुरी चन्द्रा, उमा पटेल, मेघा सोनी, सुषमा सिंह, स्मिता पटेल, अल्का पृथ्वीकर, डॉ. स्मिता प्रसाद, पुष्पा चन्द्रा, सरिता धीवर, प्रभा पटेल, सिमरन विजयवर्गीय, दीप्ति जायसवाल, वर्षा बोहरपी, दीप्ति सोनी, सुमन बनर्जी, हेमलता नायक, पूर्वी और रेणुका धीवर सक्रिय भूमिका निभा रही हैं।
मानव सेवा मिशन के इन मानवीय प्रयासों ने एक बार फिर यह साबित किया है कि सच्ची सेवा वही है, जो बिना दिखावे, बिना अपेक्षा और पूरी संवेदना के साथ की जाए।





Recent Comments