back to top
बुधवार, जुलाई 9, 2025
होमआसपास-प्रदेशवेदांता प्रबंधन व उनके गार्डों की गुंडागर्दी के खिलाफ बालको के परसाभांठा...

वेदांता प्रबंधन व उनके गार्डों की गुंडागर्दी के खिलाफ बालको के परसाभांठा गेट पर वार्ड वासियों का धरना-प्रदर्शन जारी

बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। मिली जानकारी के अनुसार आज सवेरे परसाभांठा क्षेत्र के एक दुकानदार शमशाद अहमद खान अपनी दुकान चॉइस सेंटर के पीछे अपनी जगह पर कुछ निर्माण अथवा मरम्मत का कार्य कर रहे थे। इतने में बालको के गार्ड उनके दुकान पर पहुंच कर उनके मरम्मत कार्य पर रोक लगाते हुए उनके साथ गाली-गलौज व दुर्व्यवहार करने लगे।

मौके पर आसपास के दुकानदार व मोहल्ले के रहवासी भी वहां पर इकट्ठे होने लगे। घटनास्थल पर पहुंचे लोग आपस में बात कर ही रहे थे कि आव देखा न ताव बालको के गार्ड ने घटनास्थल पर भीड़ बढ़ाने के नाम पर वहां पर मौजूद महिलाओं पर ताबड़तोड़ मारपीट करना शुरू कर दिया। कुछ महिलाओं को चोटें भी आई हैं। वेदांता प्रबंधन के कथित सुरक्षा गार्डों की इस प्रकार की गुंडागर्दी और मारपीट करने का कृत्य अत्यंत शर्मनाक एवं घोर निंदनीय है। और इस बात को लेकर लोगों में प्रबंधन के खिलाफ काफी रोष व्याप्त है।

इस शर्मनाक घटनाक्रम के खिलाफ में आक्रोशित परसाभांठा वार्डवासी बालको के परसाभांठा गेट के सामने शांतिपूर्ण ढंग से धरना प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं। इस संबंध में वेदांता प्रबंधन व प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार की कोई सकारात्मक कार्रवाई करने की अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments