कोरबा (पब्लिक फोरम)। जिले के कटघोरा विधानसभा में कटघोरा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक -11 के रहमानिया मोहल्ला के वार्डवासियों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। उनका कहना है कि वार्ड में नाली व सफाई समस्या से वार्डवासी अत्यंत परेशान हैं। वार्डवासियों का कहना है कि वार्ड क्रमांक -11 में नगर पालिका परिषद द्वारा न तो नाली बनवाई जा रही है और न ही वार्ड की साफ-सफाई पर कोई ध्यान ही दिया जा रहा है।
कई दफा यहां की समस्या को लेकर नगर पालिका को अवगत कराया गया है, लेकिन वार्ड पार्षद व नगर पालिका परिषद ने अभी तक इस ओर कोई ध्यान नही दिया है। आखिरकार नाराज़ सभी वार्डवासियों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। ज्ञात हो कि इस वार्ड में लगभग 900 मतदाता हैं। जिसका असर निश्चित रूप से हो रहे चुनाव पर पड़ेगा।
Recent Comments