कोरबा (पब्लिक फोरम)। महापौर राजकिशोर प्रसाद ने वार्ड क्र. 61 शांतिनगर एवं वार्ड क्र. 62 गेवरा में अधोसंरचना मद के अंतर्गत निगम द्वारा किए जाने वाले सड़क व नाली निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया। उन्होने कार्य का शुभारंभ कराते हुए पूरी गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य का संपादन करने तथा समयसीमा में उक्त कार्यो को पूरा करने के निर्देश दिए अधिकारियों व निर्माण एजेंसी को दिए।
नगर पालिक निगम केारबा द्वारा वार्ड क्र. 61 शांतिनगर में अधोसंरचना मद के अंतर्गत 07 लाख 56 हजार रूपये की लागत से नाली का निर्माण कार्य कराया जाना हैं। इसी प्रकार वार्ड क्र. 62 गेवरा में अधोसंरचना मद के अंतर्गत 07 लाख 82 हजार रूपये की लागत से सी.सी. रोड का निर्माण किया जाना हैं। महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने उक्त दोनों विकास कार्यो का भूमिपजन किया, शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया तथा कार्य का शुभारंभ कराया। इस मौके पर महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के लगातार मार्गदर्शन में निगम द्वारा विभिन्न वार्ड एवं बस्तियों में निरंतर विकास कार्य कराए जा रहे हैं।
उन्होने अधिकारियों व निर्माण एजेंसी कहा कि निर्माण कार्यो में कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें तथा समयसीमा में इन कार्यो को पूरा करें ताकि वार्डवासियों केा इनका समय पर लाभ मिल सके। भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर, पार्षद शाहिद कुजूर, अजय प्रसाद, पवन गुप्ता, कौशिल्या बिंझवार, पूर्व नेता प्रतिपक्ष सनीष कुमार, एल्डरमेन गीता गभेल, विनय बिंझवार, देविका जांगडे़, एल.बी.नायक, कांति कर्ष, शांति, रीना, रितु साहू, निक्कू कुकरेजा, तरूण साहू, हीरालाल यादव, बुधूलाल पटेल, खेम साहू, धर्मेंद्र साहू, राजकुमारी, कृष्णा श्रीवास, पप्पू काले, संजय भगत, प्रदीप घोषाल, विजय कुमार, कृष्ण कुमार आदि के साथ काफी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।
Recent Comments