back to top
रविवार, सितम्बर 14, 2025
होमआसपास-प्रदेशसेजेस बालको स्कूल में मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित

सेजेस बालको स्कूल में मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित

कोरबा/बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री झा के निर्देशन में व स्वीप जिला नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विश्वदीप के मार्गदर्शन में स्वामी आत्मानंद स्कूल बालको में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे युवा छात्र-छात्राओं को मतदान करने के लिए जागरूक एवं प्रेरित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खांडे कार्यक्रम में उपस्थित थे।

उप जिला स्वीप नोडल श्री अनिल रात्रे द्वारा अच्छे मतदाता बनने के लिए फार्म 6, 7 एवं 8 के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। स्वीप आइकन सुश्री नेहा जायसवाल अर्न्तराष्ट्रीय बेसबाल खिलाडी द्वारा सभी को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों, शिक्षक- शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं को मतदान से संबंधित जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री संजय अग्रवाल, निर्वाचन कार्यालय से श्री भारद्वाज एवं श्री योगेश नारंग उपस्थित थे। प्राचार्य श्रीमती मनोकामता पाल द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments