शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024
होमआसपास-प्रदेशबिजली की कटौती और लचर व्यवस्था से ग्राम बेलाकछार के ग्रामीणों में...

बिजली की कटौती और लचर व्यवस्था से ग्राम बेलाकछार के ग्रामीणों में रोष, 15 दिनों में समाधान नहीं तो जिला मुख्यालय में प्रदर्शन

कोरबा/बालको (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के ग्राम बेलाकछार में बिजली की समस्या विकराल रूप ले चुकी है। घंटों तक बिजली गुल रहने से ग्रामीणों का जीवन त्रस्त हो गया है। बार-बार शिकायतों के बावजूद समस्या का समाधान नहीं होने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
पहले पाड़ीमार जोन से, अब दर्री सबस्टेशन से बिजली
पूर्व जनपद सदस्य कौशल पटेल ने बताया कि पहले गांव में बिजली पाड़ीमार जोन से सप्लाई होती थी, लेकिन अब दर्री सबस्टेशन से बिजली मिल रही है। इससे बिजली कटौती की समस्या और बढ़ गई है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री श्री साय को भी इस समस्या से अवगत कराया है।

शिकायतों पर ध्यान नहीं, फोन भी नहीं उठाते
ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग के कर्मचारी उनकी शिकायतों पर ध्यान नहीं देते और उनके फोन भी नहीं उठाते। बीते साल एक महिला की बिजली के तार की चपेट में आकर मौत हो गई थी।
15 दिनों में समाधान नहीं तो आंदोलन
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर 15 दिनों के अंदर बिजली की समस्या का समाधान नहीं किया जाता है तो वे जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करेंगे।

कैबिनेट मंत्री ने भी लिया संज्ञान
इस मामले को लेकर कैबिनेट मंत्री लखनलाल ने भी अधीक्षण अभियंता को पत्र लिखकर कार्यवाही करने का निर्देश दिया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
ग्रामीणों की पीड़ा और प्रशासन की उदासीनता
बिजली की कटौती और लचर व्यवस्था से ग्राम बेलाकछार के ग्रामीणों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बार-बार शिकायतों के बाद भी समस्या का समाधान नहीं होना प्रशासनिक उदासीनता को दर्शाता है। ग्रामीणों की पीड़ा को देखते हुए जिला प्रशासन को शीघ्र ही इस समस्या का समाधान करना चाहिए। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments