शनिवार, अक्टूबर 4, 2025
होमआसपास-प्रदेशग्राम दर्रामुड़ा में धूमधाम से मनाई गई विजयादशमी, रावण दहन और भक्ति...

ग्राम दर्रामुड़ा में धूमधाम से मनाई गई विजयादशमी, रावण दहन और भक्ति गीतों से गूंजा गांव

खरसिया(पब्लिक फोरम)। खरसिया के ग्राम दर्रामुड़ा में इस साल विजयादशमी का महोत्सव उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव युवा समिति की ओर से गौतम चौक में दशहरा मेला आयोजित किया गया और रावण के पुतले का भव्य दहन किया गया। पूरे गांव में उत्सव का माहौल देखने को मिला, जिसमें बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी शामिल हुए।

संध्या के समय भगवान श्रीरामचन्द्र जी और वानर सेना की झांकी पूरे गांव में भ्रमण कराई गई। गांव के लोग अपने घरों से बाहर निकलकर झांकी का फूलों और नारों से स्वागत कर रहे थे। लोग झांकी के साथ पूजा-अर्चना करते हुए उत्सव का आनंद ले रहे थे। गौतम चौक पहुंचने पर सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव युवा समिति ने अतिथियों का स्वागत किया। नवरात्रि पर्व और दशहरा मेला आयोजित करने में सहयोग देने वाले समिति के सदस्यों और ग्रामीणों को मंच पर सम्मानित किया गया।

सबकी निगाहें रावण दहन पर टिकी थीं। पूजा-अर्चना के बाद श्रीरामचन्द्र जी ने रावण के पुतले को अग्नि के हवाले किया। जोरदार आतिशबाजी और “जय श्रीराम” के उद्घोष से पूरा चौक गूंज उठा। हल्की बारिश के बावजूद लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ और यह रावण दहन हर साल की तरह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। रावण दहन के बाद मंच पर चंचल ज्योति बालिका मानस परिवार, छुही-धमतरी ने प्रस्तुति दी। बालिकाओं ने भगवान श्रीराम के भक्ति गीत प्रस्तुत किए और कथा वाचन के माध्यम से रावण दहन, दशहरा और विजयादशमी का महत्व समझाया। दर्शक उनकी प्रस्तुति देखकर मंत्रमुग्ध हो गए।

कार्यक्रम के अंत में बालिका मानस परिवार को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। सामूहिक आरती के साथ महोत्सव का समापन हुआ। समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने आभार व्यक्त किया और इस आयोजन की सफलता पर खुशी जताई। दर्रामुड़ा का यह विजयादशमी उत्सव ग्रामीण संस्कृति और भक्ति का अद्भुत संगम साबित हुआ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments