रायगढ़(पब्लिक फोरम) । जगतपुर वार्ड क्रमांक 04 स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान की जांच में गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं। जिला प्रशासन ने पीडीएस नियमों के उल्लंघन को गंभीरता से लेते हुए संबंधित दुकान को निलंबित कर दिया है।
खाद्य अधिकारी रायगढ़ ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के तहत जगतपुर वार्ड क्रमांक 04 स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान (आईडी क्रमांक 411001089) की जांच के दौरान संचालक द्वारा हितग्राहियों को वितरित किए गए खाद्यान्न में अत्यधिक मात्रा में स्टॉक की कमी पाई गई। साथ ही वितरण में नियमों का उल्लंघन किए जाने के प्रमाण मिलने पर संबंधित संचालन एजेंसी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। खाद्य अधिकारी रायगढ़ ने बताया कि लगभग एक माह से अधिक समय व्यतीत हो जाने के बावजूद अध्यक्ष, सचिव एवं विक्रेता संचालन एजेंसी समलेश्वरी महिला बहुउद्देशीय सहकारी समिति मर्यादित, नया गंज इतवारी बाजार रायगढ़ द्वारा कोई जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया। उच्च अधिकारियों के आदेश की अवहेलना एवं गंभीर अनियमितता को देखते हुए संबंधित समिति को तत्काल प्रभाव से अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। वहीं, प्रभावित राशन कार्डधारी हितग्राहियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उक्त दुकान से संबद्ध सभी कार्डधारियों को समीपस्थ शासकीय उचित मूल्य दुकान आईडी क्रमांक 412001001, संचालन एजेंसी प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार मर्यादित, अमलीभौना से खाद्यान्न वितरण की व्यवस्था की गई है।
पीडीएस व्यवस्था में लापरवाही पर विक्रेता संचालन एजेंसी निलंबित हितग्राहियों को वैकल्पिक दुकान से मिलेगा राशन
RELATED ARTICLES





Recent Comments