कोरबा (पब्लिक फोरम)। एल्यूमिनियम और पावर सेक्टर में वैश्विक स्तर पर पहचान बना चुकी वेदांता कंपनी ने कोरबा जिले में स्थित भारत एल्यूमिनियम कंपनी की सीएसआर प्रमुख मानसी चौहान को दो दिन के लिए सीईओ का प्रभार सौंपा गया है। वे इस जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगी। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के परिप्रेक्ष्य में यह दायित्व मानसी चौहान को गई है। बालको में इस तरह का यह पहला अवसर है जब किसी महिला अधिकारी को प्रोत्साहित करने के लिए इस तरह की नई सोच पर काम किया गया।
मानसी चौहान ने पत्रकारिता और जन संचार में उपाधि प्राप्त कर काफी समय तक अंग्रेजी समाचार पत्रों में सेवाएं दी हैं। महाराष्ट्र में काम करने के बाद उन्होंने बालको को ज्वाइन किया। सामाजिक उत्तरदायित्व और जनसंपर्क विभाग में सेवारत मानसी ने इस बात पर प्रसन्नता जताई है कि कंपनी प्रबंधन ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्य करने का ऐसा मौका प्रदान किया है।

Recent Comments