back to top
शुक्रवार, जुलाई 4, 2025
होमआसपास-प्रदेशवरिष्ठ नागरिकों के लिए वय वंदन योजना शिविर: कलेक्टर ने किया निरीक्षण,...

वरिष्ठ नागरिकों के लिए वय वंदन योजना शिविर: कलेक्टर ने किया निरीक्षण, दी आवश्यक निर्देश

कोरबा (पब्लिक फोरम)। जिले में 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयोजित वय वंदन योजना शिविर का निरीक्षण कलेक्टर श्री अजीत वंसत ने किया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री आशुतोष पांडेय समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने शिविर स्थल पर पहुंचकर इस योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान वय वंदन कार्ड के लाभों से अवगत कराने और अधिकतम वरिष्ठजनों को योजना से जोड़ने के निर्देश दिए।

शिविर का निरीक्षण और निर्देश
कलेक्टर ने नगर पालिक निगम क्षेत्र के अंतर्गत कोसाबाड़ी जोन और जमनीपाली क्षेत्र में स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड में आयोजित शिविरों का दौरा किया। उन्होंने संबंधित कर्मचारियों से कहा कि शिविर में आने वाले बुजुर्गों को वय वंदन योजना की पूरी जानकारी दें। उन्होंने विशेष रूप से इस बात पर जोर दिया कि वरिष्ठ नागरिकों को यह बताया जाए कि इस योजना के तहत उन्हें 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।

शहर के पोड़ीबहार, कोसाबाड़ी, रविशंकर शुक्ल नगर और अन्य वार्डों में भी वय वंदन योजना के तहत शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक आकर अपने आयुष्मान वय वंदन कार्ड बनवा रहे हैं।

वरिष्ठजनों को योजना का लाभ दिलाने का प्रयास
कलेक्टर ने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि हर पात्र हितग्राही को योजना का लाभ मिले और शिविर में आने वाले वरिष्ठजनों को योजना से जुड़ी सभी जानकारियां प्रदान की जाएं। उन्होंने कर्मचारियों से योजना के प्रचार-प्रसार और लाभार्थियों की पहचान के लिए स्थानीय स्तर पर काम करने को कहा।
इस पहल से नगर निगम क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने में आसानी होगी और वे योजना के तहत मुफ्त चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments