0 कोरबा, दीपका, बांकीमोंगरा के लिए आईटी कॉलेज झगरहा, कटघोरा और छुरीकला के लिए मुकुटधर पांडेय महाविद्यालय तथा नगर पंचायत पाली के लिए मंगल भवन पाली हुआ निर्धारित
0 ईवीएम मशीनों का वितरण, वापसी और मतगणना इन्हीं स्थलों से होगी संपन्न
कोरबा (पब्लिक फोरम)। नगरीय निकाय आम चुनाव 2025 के अंतर्गत जिले के नगरीय क्षेत्रों में स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थलों में परिवर्तन किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत द्वारा जारी आदेश के अनुसार, विभिन्न नगरीय निकायों के लिए नए स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल निर्धारित किए गए हैं।
नए स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल
✅ नगर निगम कोरबा, नगर पालिका परिषद दीपका एवं बांकीमोंगरा हेतु आईटी कॉलेज, झगरहा
✅ नगर पालिका परिषद कटघोरा एवं छुरीकला हेतु शासकीय मुकुटधर पांडेय महाविद्यालय, कटघोरा
✅ नगर पंचायत पाली हेतु मंगल भवन, पाली
मतदान और मतगणना की प्रक्रिया
निर्धारित स्ट्रांग रूम/मतगणना स्थल से ही संबंधित नगरीय क्षेत्रों के लिए ईवीएम मशीनों का वितरण, वापसी एवं मतगणना कार्य संपन्न होगा। मतगणना के दिन भी मतदान प्रक्रिया के दौरान डाले गए सभी वोटों की गणना इन्हीं स्थलों पर की जाएगी।
मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय किए जाएंगे। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत, स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थलों पर सुरक्षा बलों की तैनाती, सीसीटीवी निगरानी एवं निर्वाचन प्रक्रिया का कड़ाई से पालन किया जाएगा।
चुनाव से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी की जाएगी।
Recent Comments