back to top
गुरूवार, जनवरी 22, 2026
होमआसपास-प्रदेशउन्नाव रेप केस: 8 साल बाद भी इंसाफ की राह देख रही...

उन्नाव रेप केस: 8 साल बाद भी इंसाफ की राह देख रही पीड़िता; कोरबा में कांग्रेस का जोरदार विरोध प्रदर्शन

कोरबा (पब्लिक फोरम)। उन्नाव रेप केस 2017 में न्याय की मांग को लेकर राष्ट्रीय महिला कांग्रेस के निर्देश पर देशभर में जिला स्तरीय विरोध प्रदर्शन किए गए। इसी क्रम में कोरबा में जिला महिला कांग्रेस की शहर अध्यक्ष श्रीमती कुसुम द्विवेदी के नेतृत्व में ओपन थिएटर घंटाघर के पास भाजपा का पुतला दहन कर जोरदार विरोध जताया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा, “आठ वर्ष बाद इस मामले में नया मोड़ सामने आया है। पीड़िता ने सनसनीखेज आरोप लगाया है कि जांच अधिकारी ने दुर्भावना और कपटपूर्ण तरीके से जांच की, जिससे आरोपियों को लाभ मिल सके। यह अत्यंत दुर्भाग्यजनक है।”

जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम द्विवेदी ने आरोप लगाया कि इस मामले के मुख्य आरोपी भाजपा के पूर्व विधायक सेंगर के प्रभाव में आकर जांच अधिकारी ने जांच को कमजोर बनाया। उन्होंने कहा, “तथ्यों में हेरफेर कर आरोपियों को लाभ पहुंचाया गया, जबकि पीड़िता और उसका परिवार कई वर्षों से इंसाफ की राह देख रहे हैं।”

श्रीमती द्विवेदी ने बताया कि पीड़िता को अलग-अलग पक्षों से धमकियां दी जा रही हैं। उन्होंने कहा, “कांग्रेस हमेशा से जनहित की लड़ाई में आगे रही है। हम सड़क से लेकर संसद तक पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।”

प्रदर्शनकारियों ने “नारी के सम्मान में कांग्रेस मैदान में” और “अत्याचारी को फांसी दो” के नारे लगाए।

इस अवसर पर पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद, जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश राठौर, नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू, सुखसागर निर्मलकर, प्रदेश सचिव विकास सिंह, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राकेश पंकज, आरिफ खान, पालुराम साहू, मनहरण राठौर, रामकुमार राठौर, जवाहर निर्मलकर, पवन विश्वकर्मा, परमानंद सिंह, माधुरी ध्रुव, शांता मंडावे, सीमा उपाध्याय, ममता अग्रवाल, पुष्पा पात्रे, संगीता श्रीवास्तव, दुर्गा सिंह, गीता महंत, टिंकी महंत, सकीला बेगम, आरफा बेगम, मीरा सिंह, मधुबाई पटेल, शांति मरावी, संगीता यादव, दुर्गा महंत, शारदा महंत, झलकुंवर ठाकुर, शालु पनरिया, रेवती पंडित, शायदा खान, लतानंद, सोनी कर्ष, नीरा देवी, गणेश दास महंत, कुजबिहारी साहू, सुनील निर्मलकर, विवेक श्रीवास, रिखीराम श्रीवास, घनश्याम कुमार, चुड़ावन दास, कमल किशोर, सतीश राठौर, अनिल कुमार, बनारसी यादव, अनवरा रजा और दावेन बेक सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments