back to top
गुरूवार, अक्टूबर 30, 2025
होमआसपास-प्रदेशयूनिटी मार्च: लोकसभा सांसद श्री राधेश्याम राठिया ने प्रेस-वार्ता लेकर कार्यक्रम की...

यूनिटी मार्च: लोकसभा सांसद श्री राधेश्याम राठिया ने प्रेस-वार्ता लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में दी जानकारी


12 नवम्बर को जिले में होगा भव्य आयोजन
घरघोड़ा से प्रारंभ होकर तमनार में संपन्न होगी पदयात्रा

रायगढ़(पब्लिक फोरम)। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के 150 जयंती के उपलक्ष्य में आगामी 12 नवम्बर को यूनिटी मार्च का आयोजन किया जाएगा। लोकसभा सांसद श्री राधेश्याम राठिया ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रेस-वार्ता लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में पत्रकारों को जानकारी दी। लोकसभा सांसद श्री राठिया ने बताया कि यूनिटी मार्च का उद्देश्य लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को नमन करने के साथ उनकी एकता की भावना को जन-जन तक पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि रायगढ़ जिले में यूनिटी मार्च का आयोजन 12 नवम्बर को सुबह 9.30 बजे घरघोड़ा से प्रारंभ होेगी और विभिन्न मार्गों से होते हुए तमनार में संपन्न होगी। यह पदयात्रा लगभग 12 कि.मी. की होगी। प्रत्येक दो से ढ़ाई किलोमीटर में पड़ाव होगा। जहां सरदार वल्लभ भाई पटेल की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया जाएगा और देश के प्रति उनके योगदानों को याद किया जाएगा। युवाओं में राष्ट्रीय एकता, अनुशासन और सेवा भावना के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया जाएगा।
 इस अवसर पर विविध कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। यह पदयात्रा घरघोड़ा के गायत्री मंदिर से शुरू होकर हाईस्कूल मैदान घरघोड़ा, घरघोड़ा से झरियापाली, झरियापाली से देवगढ़, देवगढ़ से जरेकेला, जरेकेला से बासनपाली एवं बासनपाली से तमनार में संपन्न होगी। इसमें स्कूल, कालेज के छात्र-छात्राएं, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, एनएसएस, एनसीसी, माय भारत वॉलियेन्टर भाग लेंगे। लोकसभा सांसद श्री राठिया ने कहा कि हम सबकी सामूहिक सहभागिता से यह कार्यक्रम भव्य रूप लेगा और रायगढ़ जिले को एक नई पहचान देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस कार्यक्रम में युवाओं, सामाजिक संगठनों, शैक्षणिक संस्थानों, सांस्कृतिक संस्थाओं और जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी, ताकि यह आयोजन पूरे क्षेत्र की पहचान बन सके।
उल्लेखनीय है कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के 150 जयंती के उपलक्ष्य में यूनिटी मार्च से पूर्व अलग-अलग दिवसों में वाद-विवाद, निबंध, कला एवं पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की जाएँगी, जिनमें मुख्य रूप से बारडोली सत्याग्रह, ‘सरदार’ की उपाधि की पृष्ठभूमि, 565 रियासतों का विलय, ऑल इंडिया सर्विसेज की स्थापना तथा सरदार पटेल के जीवन से जुड़े प्रेरणादायक प्रसंगों को विषय बनाया जाएगा। साथ ही योग एवं फिटनेस शिविर, नुक्कड़ नाटक, और नशा मुक्ति के लिए युवा शपथ कार्यक्रम भी होंगे। कार्यक्रम के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें सामान्य स्वास्थ्य जांच, रक्तचाप परीक्षण, डायबिटीज टेस्ट और टीकाकरण जैसी सेवाएँ प्रदान की जाएँगी। इसके अतिरिक्त, पदयात्रा मार्ग एवं स्थानीय सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा, जिससे स्वच्छ और स्वस्थ समाज के निर्माण का संदेश दिया जा सके। इस अवसर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिखा रविन्द्र गबेल, अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं मीडिया संस्थान के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments