मोगा (पब्लिक फोरम)। संयुक्त किसान मोर्चा ने केंद्र सरकार की राष्ट्रीय कृषि विपणन नीति का कड़ा विरोध करते हुए 13 जनवरी को इसके मसौदे की प्रतियां तहसील मुख्यालयों पर जलाने और 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालने का ऐलान किया है। यह घोषणा मोगा में आयोजित महापंचायत के दौरान की गई, जहां पंजाब भर के किसानों ने ऐतिहासिक संख्या में भाग लिया।
महापंचायत का एकता प्रस्ताव
महापंचायत में राष्ट्रीय कृषि विपणन नीति को किसान विरोधी और खतरनाक बताते हुए इसे तुरंत खारिज करने की मांग की गई। इसके साथ ही, स्वामीनाथन फार्मूले के तहत एमएसपी और खरीद गारंटी कानून लागू करने, किसानों और मजदूरों की ऋण मुक्ति के लिए ठोस कदम उठाने का आह्वान किया गया।
सभा ने संघर्ष की व्यापकता और गंभीरता को समझते हुए एकता प्रस्ताव पारित किया। इस प्रस्ताव के तहत संयुक्त किसान मोर्चा की छह सदस्यीय कमेटी 10 जनवरी को खनौरी और शंभू बॉर्डर पर किसानों की एकता को और मजबूत करने के लिए पहुंचेगी।
जगजीत सिंह दल्लेवाल की हालत पर चिंता
संयुक्त किसान मोर्चा ने आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल की बिगड़ती हालत पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने सीधे तौर पर केंद्र सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराते हुए चेतावनी दी कि अगर उनकी जान को कोई नुकसान हुआ तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। मोर्चा ने केंद्र से तुरंत बातचीत शुरू करने की मांग की है।
राष्ट्रीय कृषि विपणन नीति पर तीखा हमला
महापंचायत में वक्ताओं ने कहा कि यह नीति निरस्त किए गए तीन कृषि कानूनों का नया और खतरनाक रूप है। इसे साम्राज्यवाद और संघवाद के खिलाफ बताते हुए नेताओं ने इसे देश के किसानों के लिए एक बड़ा खतरा करार दिया। वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार ने विश्व व्यापार संगठन और कॉरपोरेट दबाव में आकर यह मसौदा तैयार किया है, जो किसानों की आजीविका पर हमला है।
महापंचायत में पंजाब के मुख्यमंत्री के बयान का स्वागत करते हुए राज्य सरकारों से विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर इस नीति को खारिज करने की मांग की गई। साथ ही पंजाब सरकार से तुरंत विधानसभा सत्र बुलाकर अपने वादे को पूरा करने का आह्वान किया गया।
एमएसपी गारंटी पर अधूरी सिफारिशें
मोर्चा ने एमएसपी गारंटी कानून पर संसदीय समिति की अधूरी सिफारिशों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि यह सिफारिशें स्वामीनाथन फार्मूले पर आधारित नहीं हैं। वक्ताओं ने किसानों से इस मसौदे को रद्द कराने के लिए केंद्र के खिलाफ बड़े संघर्ष की तैयारी करने का आह्वान किया।
संयुक्त किसान मोर्चा ने 24-25 जनवरी को दिल्ली में राष्ट्रीय बैठक बुलाकर आगे की रणनीति पर चर्चा करने का फैसला किया है।
नेता और वक्ता: बलबीर सिंह राजेवाल, राकेश टिकैत, जोगिंदर सिंह उगराहां, हरमीत सिंह कादियान, डॉ. दर्शनपाल समेत कई प्रमुख किसान नेताओं ने सभा को संबोधित किया।
(जारीकर्ता: प्रेस समिति, मोगा महापंचायत
रमिंदर सिंह पटियाला, सुखदेव सिंह कोकरी, अंग्रेज सिंह भदौड़।)
Recent Comments