back to top
रविवार, जुलाई 27, 2025
होमआसपास-प्रदेशअवैध धान पर बड़ी कार्यवाही, 2321 बोरी धान जप्तअवैध रूप से भंडारित...

अवैध धान पर बड़ी कार्यवाही, 2321 बोरी धान जप्तअवैध रूप से भंडारित धान के विरुद्ध संयुक्त जांच दल की कार्यवाही

कलेक्टर श्री गोयल के निर्देशन में अवैध धान रोकने लगातार चलेगी कार्यवाही

रायगढ़ (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार खरीफ  विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन का कार्य 14 नवंबर से शुरू हो गई है, जो आगामी 31 जनवरी 2025 तक किया जाना है। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में जिले में अवैध धान परिवहन, भण्डारण एवं विक्रय रोकने हेतु संयुक्त दल गठित किया गया है। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, खाद्य, सहकारिता, मंडी एवं विभिन्न जिला स्तर के अधिकारियों को खरीफ  विपणन वर्ष 2024-25 में धान उपार्जन अवधि के दौरान कोचिया/बिचौलिया एवं उड़ीसा राज्य से अवैध धान परिवहन कर जिले में विक्रय करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। जिनके द्वारा लगातार छापेमारी, औचक निरीक्षण किया जा रहा है जिसमें आज दिनांक तक कोचिया/बिचौलियों के विरूद्ध कुल 14 प्रकरण में 2321 बोरा कुल वजन 928.40 क्विंटल धान जब्त करते हुए मंडी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

इसके अतिरिक्त जिले में 13 स्थानों को चिन्हांकित कर अवैध धान परिवहन रोकने हेतु चेक पोस्ट स्थापित किये गये है, जिसमें विकास खण्ड रायगढ़ में भुईयापाली, बेहरापाली, बेलरिया, सकरबोगा, विकास खण्ड पुसौर में लारा, रेंगालपाली, एकताल, विकास खण्ड लैलूंगा में जमुना, तोलमा (बाजार के पास), हाड़ीपानी (बाजार के पास) लमडांड, विकास खण्ड तमनार में हमीरपुर, विकास खण्ड धरमजयगढ़ में हाटी, विकास खण्ड खरसिया में पलगड़ा (वन विभाग नाका) सम्मिलित है। उक्त सभी स्थानों पर राजस्व विभाग, कृषि विभाग, वन विभाग, मंडी एवं पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों की तीन पालियों में 24 घंटे की ड्यूटी लगाई गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments