back to top
मंगलवार, सितम्बर 30, 2025
होमUncategorisedबालकोनगर में मिनीमाता की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन: उनके आदर्शों पर चलने का...

बालकोनगर में मिनीमाता की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन: उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान

बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। ममतामयी मिनीमाता की पुण्यतिथि पर आज मिनीमाता चौक, बालकोनगर में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने उनके सादगीपूर्ण एवं संघर्षमय जीवन को स्मरण करते हुए समाज को उनके आदर्शों पर चलने का संदेश दिया।

कार्यक्रम में मिनीमाता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बालको के प्राचार्य, शिक्षक एवं विद्यार्थी, कल्याण शिक्षण समिति के संरक्षक दुष्यंत शर्मा, कोषाध्यक्ष केशव कुर्रे सहित समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। सतनामी समाज बालको के अध्यक्ष रमेश जटवार, उपाध्यक्ष मंगल घृतलहरे, सचिव संतोष बंजारे तथा समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

श्रद्धांजलि समारोह की शुरुआत माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुई। इसके पश्चात दुष्यंत शर्मा एवं भोजेंद्र सिंह ने मिनीमाता के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उन्होंने सदैव सादगी, ईमानदारी और समाज सेवा को प्राथमिकता दी। उन्होंने विशेष रूप से वंचित और कमजोर वर्गों के अधिकारों के लिए आजीवन संघर्ष किया।

वक्ताओं ने कहा कि मिनीमाता का जीवन हमें समानता, सामाजिक न्याय और सेवा का मार्ग दिखाता है। आज के परिवेश में उनके आदर्शों को अपनाना समाज के लिए आवश्यक है। कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थित जनों ने उनके बताए मार्ग पर चलने की प्रतिज्ञा के साथ किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments