गेवरा/दीपका (पब्लिक फोरम)। गेवरा दीपका के संयुक्त आयोजन समिति के तत्वधान में प्रस्तावित बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती को दीपका में शोभायात्रा निकाला गया सैकड़ों की संख्या में बाबा साहब के अनुयायीजन और कई सामाजिक संगठनों ने शामिल होकर शोभा यात्रा को सफल किया।

आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रगति नगर बाबा साहब अंबेडकर के स्थल पर इकट्ठा होकर रैली की शुरुआत किया गया रैली दीपका के मेन मार्केट से आजाद चौक ऊर्जानगर कॉलोनी होते हुए बाबा साहब के स्थल पर पुन: पहुंचकर समापन किया गया बताया कि बाबा साहब के विचारों को रैली के माध्यम से आम जनता तक पहुंचाने का प्रयास किया गया।

ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति भीम आर्मी भीम रेजीमेंट छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना सर्व आदिवासी समाज गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और कई जनप्रतिनिधियों ने रैली कार्यक्रम को सफल बनाया।

आम जनता के अधिकारों को संविधान में कानून का दर्जा देकर अधिकार दिया है। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा साहब की जयंती को आमजन और कई सामाजिक संगठनों ने सफल बनाया है और शाम को सांस्कृतिक व अन्य कार्यक्रम देर रात्रि तक जारी रहा।
Recent Comments