बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। सीपीआई-एम (भारत की कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी) के राष्ट्रीय महासचिव, कॉमरेड सीताराम येचुरी के निधन पर बालको CITU (सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस) द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस सभा का आयोजन बालको एल्युमिनियम इंप्लाइज यूनियन के तत्वावधान में किया गया, जहां सभी ने कॉमरेड यचुरी के जीवन और उनके संघर्षों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत प्रदेश अध्यक्ष कॉमरेड सोमनाथ बनर्जी द्वारा माल्यार्पण और पुष्पांजलि के साथ की गई। कॉमरेड बनर्जी ने इस अवसर पर सीताराम यचुरी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला और सर्वहारा वर्ग के लिए किए गए उनके महत्वपूर्ण योगदान का वर्णन किया। उन्होंने यचुरी के संघर्षों और मजदूर वर्ग के उत्थान के लिए उनके समर्पण पर चर्चा करते हुए कहा, “कॉमरेड येचुरी ने हमेशा दबे-कुचले वर्ग के अधिकारों की लड़ाई लड़ी और समाज में समानता की वकालत की। उनका योगदान सदैव प्रेरणादायक रहेगा।”
कार्यक्रम में बालको CITU के अध्यक्ष कॉमरेड सूखेन्दु घोष, कॉमरेड महेंद्र तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता ऋषिकर भारती, और वरिष्ठ कॉमरेड संजय मालगे समेत संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने मिलकर यचुरी के आदर्शों और उनके द्वारा किए गए संघर्षों को याद किया।
श्रद्धांजलि सभा का संचालन संगठन के महासचिव कॉमरेड अमित गुप्ता ने किया, जिन्होंने इस आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराया। सभा में मौजूद सभी सदस्यों ने कॉमरेड येचुरी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
कॉमरेड सीताराम येचुरी का राजनीतिक जीवन संघर्षों से भरा रहा। उन्होंने सर्वहारा वर्ग के अधिकारों के लिए जीवनभर संघर्ष किया और अपनी पार्टी को मजबूती प्रदान की। उनके योगदान को ध्यान में रखते हुए, बालको CITU द्वारा आयोजित यह श्रद्धांजलि सभा, उनके विचारों और सिद्धांतों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि थी। इस तरह के आयोजनों से नए कार्यकर्ताओं को उनके जीवन से प्रेरणा मिलती है और समाज में समानता की लड़ाई आगे बढ़ती है।
सर्वहारा वर्ग के प्रति उनका समर्पण न सिर्फ पार्टी के लिए बल्कि पूरे देश के लिए एक मिसाल था। ऐसे नेताओं के योगदान को याद रखना और उनके आदर्शों पर चलना हमारे समाज के लिए आवश्यक है।
Recent Comments