बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। बालको टाउनशिप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालको में शिक्षक दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शाला विकास समिति के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें समिति के अध्यक्ष चन्द्रमणि यादव, उपाध्यक्ष राजकुमार यादव, सचिव रविन्द्र यादव, सह सचिव मुनेश्वर पेगू, कोषाध्यक्ष महेंद्र चन्द्रा, सदस्य रामगोविन्द बरेठ, मनेन्द्र कुर्रे, विमला मार्को तथा सीमा डहरिया शामिल थीं।
समारोह की शुरुआत विद्यालय की प्राचार्या नीलम सिंह द्वारा भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से की गई। इस दौरान डॉ. राधाकृष्णन के शिक्षा दर्शन और उनके योगदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

अध्यक्ष चन्द्रमणि यादव ने अपने संबोधन में कहा कि “बच्चों की पहली गुरु मां होती है और उसके बाद शिक्षक, जो उन्हें वैज्ञानिक, डॉक्टर, इंजीनियर और महान व्यक्तित्व बनाने की दिशा में मार्गदर्शन करते हैं।”
कार्यक्रम में शाला विकास समिति की ओर से सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को भेंट स्वरूप उपहार देकर सम्मानित किया गया। बच्चों ने भी विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपने शिक्षकों के प्रति आदर और कृतज्ञता व्यक्त की।
शिक्षक दिवस समारोह ने गुरु-शिष्य परंपरा के महत्व को पुनः स्थापित किया और बच्चों में शिक्षा एवं संस्कारों के प्रति गहरी प्रेरणा जगाई।
Recent Comments