रविवार, सितम्बर 8, 2024
होमझारखंड09 अगस्त: विश्व आदिवासी दिवस को पूरे देश में 'आक्रोश दिवस' के...

09 अगस्त: विश्व आदिवासी दिवस को पूरे देश में ‘आक्रोश दिवस’ के रूप में मनायेगा आदिवासी समाज

आदिवासी समन्वय समिति भारत के राष्ट्रीय सेमिनार में लिया गया निर्णय

रांची (पब्लिक फोरम)। ‘आदिवासी समन्वय समिति भारत’ के द्वारा 30 जुलाई 2023 को एक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन विधायक आवास क्लब हॉल (पुराना विधानसभा) रांची में किया गया। 02 सत्रों में किए गए राष्ट्रीय सेमिनार की अध्यक्षता उत्तम भाई वसावा एवं अकबर कोराम के द्वारा किया गया। सेमिनार में 03 प्रमुख प्रस्ताव पारित किए गए।
🔺09 अगस्त, विश्व आदिवासी दिवस को पूरे देश में “आक्रोश दिवस” के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया।
🔺 समान नागरिक संहिता से आदिवासियों को होने वाले नुकसान पर चर्चा की गई तथा पूरे देश में चर्चा अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।
🔺 मणिपुर में आदिवासी महिलाओं के साथ दरिंदगी के कृत्य तथा मध्यप्रदेश में आदिवासी युवक पर पेशाब किए जाने की शर्मनाक घटना पर चर्चा कर कड़ी निंदा करके दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की गई।

राष्ट्रीय सेमिनार में राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, असम, बिहार, उत्तर प्रदेश, एवं झारखंड राज्य से 250 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

आदिवासी समन्वय समिति भारत के समन्वयक देव कुमार धान ने बताया कि पूरे देश के आदिवासियों को एक मंच में लाने एवं आंदोलनों को तेज करने के प्रयास हेतु निम्नांकित कार्यक्रम तय किए गए हैं।

🔸19 अगस्त को रायपुर छत्तीसगढ़ में सेमिनार का आयोजन।🔸 20 अगस्त को भोपाल मध्य प्रदेश में सेमिनार।🔸 30 अगस्त को रांची झारखंड में सेमिनार।🔸 03 सितंबर को दिल्ली में कोर कमेटी का चिंतन बैठक लिया जाएगा जिसमें प्रत्येक राज्य से 10 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।🔸06 सितंबर को पटना बिहार में सेमिनार।🔸 14 सितंबर को पश्चिम बंगाल में रैली का आयोजन।🔸 17 सितंबर को नागपुर महाराष्ट्र में सेमिनार।🔸 01 अक्टूबर को गुजरात में सम्मेलन तथा 06 अक्टूबर को दिल्ली में संसद भवन के सामने धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments