back to top
सोमवार, जुलाई 7, 2025
होमआसपास-प्रदेशछत्तीसगढ़ में आदिवासियों के 32% आरक्षण का अधिकार छीन कर आदिवासी नृत्य...

छत्तीसगढ़ में आदिवासियों के 32% आरक्षण का अधिकार छीन कर आदिवासी नृत्य महोत्सव किसके लिए? -भाजपा

रायपुर (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़ के 32 प्रतिशत आदिवासी आबादी कांग्रेस की वर्तमान ठगेश सरकार से भारी नाराज है। प्रदेश के विभिन्न जिलों के दर्जनों आदिवासी संगठनों ने महामहिम राज्यपाल महोदया और जिला कलेक्टरों को ज्ञापन सौंपकर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए आदिवासी नृत्य महोत्सव के औचित्य पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है तथा उनके द्वारा इस नृत्य महोत्सव के बहिष्कार की भी घोषणा की गई है।

आदिवासी समाज की इस भारी नाराजगी को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ महासचिव एवं पूर्व मंत्री केदार कश्यप एवं अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष विकास मरकाम ने रायपुर में प्रेस वार्ता आयोजित कर भूपेश सरकार से पूछा है कि:-

01. प्रदेश का 32% आबादी वाला सम्पूर्ण आदिवासी समाज जब आदिवासी नृत्य महोत्सव का विरोध कर रहा है तब भूपेश बघेल यह नृत्य महोत्सव किसके लिए करवा रहे हैं?

02. आदिवासियों के 32% आरक्षण का संवैधानिक अधिकार इस सरकार की लापरवाही के कारण छीन लिया गया है तो फिर यह कांग्रेस सरकार क्यों आदिवासियों के नाम पर महोत्सव मनाकर हमारे जले में नमक छिड़क रही है?

03. बस्तर, सरगुजा और बिलासपुर संभाग के पांचवी अनुसूची वाले जिलों से स्थानीय भर्ती में 100% प्राथमिकता का अधिकार छीनकर क्या भूपेश बघेल खुशी मनाना चाहते हैं और इसीलिए आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन कर रहे हैं?

04. पूरे प्रदेश में आदिवासी समाज भूपेश बघेल की इस सरकार से त्रस्त है। पूरे प्रदेशभर में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। अनेक स्थानों पर चक्का जाम किया गया है। आदिवासी समाज अपने संवैधानिक अधिकारों की प्राप्ति के लिए लड़ाई लड़ रहा है और प्रदेश की यह आदिवासी विरोधी सरकार देश-विदेश से आदिवासियों को बुलाकर प्रदेश के आदिवासियों का अपमान क्यों कर रही है?

05. भूपेश बघेल और कांग्रेस सरकार स्पष्ट करें कि आदिवासियों के लिए शिक्षा, नौकरी और आरक्षण के अधिकार जरूरी है या नृत्य? उन्होंने आदिवासी समाज से कहा है कि अंत में वो आदिवासियों को नाच-गाना दिखाकर बहलाने की कोशिश करेगा। तुम अपने 32 % आरक्षण की मांग पर अड़े रहना। पत्रकार वार्ता में प्रदेश के भाजपा मीडिया के सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता दीपक महस्के, नलीनेश ठोकने आदि भी प्रेस वार्ता में उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments