कोरबा (पब्लिक फोरम)। आदिवासी विकास विभाग कोरबा में पदस्थ होने के बाद से ही कई आरोपों से घिरी सहायक आयुक्त माया वारियर का अंततः स्थानांतरण कर दिया गया।
![](https://publicforum750.com/wp-content/uploads/2023/02/wp-16775799682787178780967852293901.jpg)
आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के अवर सचिव मार्टिन लकडा ने एक आदेश जारी कर माया वारियर को आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के अधीन उपायुक्त के पद पर इंद्रावती भवन रायपुर में पदस्थ किया है। माया वारियर के स्थान पर श्रीकांत कसेर को कांकेर से कोरबा पदस्थ किया गया है।
Recent Comments