शुक्रवार, अक्टूबर 18, 2024
होमआसपास-प्रदेशएनटीपीसी भूविस्थापितों के अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन का आज 143वां दिन

एनटीपीसी भूविस्थापितों के अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन का आज 143वां दिन

कोरबा (पब्लिक फोरम)। एनटीपीसी कोरबा के भूविस्थापितों के द्वारा नौकरी और बचे हुए जमीन का मुआवजा एवं क्षतिपूर्ति की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन किया जा रहा है। यह आंदोलन आज 143 दिन पहुंच गया है। एनटीपीसी कोरबा प्रबंधन के द्वारा जारी आम सूचना के अनुसार नौकरी तथा शेष बचे जमीन का मुआवजा व क्षतिपूर्ति की मांग को लेकर विगत 22 अप्रैल से अनिश्चितकालीन आन्दोलन पर ग्राम चारपारा के भूविस्थापित परिवार विनय कुमार केवर्त, रामकृष्ण केवट, राकेश कुमार केवट अपने परिवार के सदस्यों के साथ 143 दिन से लगातार तानसेन चौक पर धरने पर बैठे हैं। एनटीपीसी प्रबंधन के द्वारा उनकी मांग पूरी करने के बजाय उनके मांग के संबंध में शासन प्रशासन को भ्रमित करने वाली जानकारी देकर गुमराह किया जा रहा है। चारपारा के आंदोलनरत भूविस्थापितों ने कहा है कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक उनका अनिश्चितकालीन आंदोलन चलता रहेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments