back to top
शुक्रवार, नवम्बर 28, 2025
होमआसपास-प्रदेशमतदान प्रक्रिया में तेजी लाने कलेक्टर गोयल एवं एसएसपी सदानंद कुमार ने...

मतदान प्रक्रिया में तेजी लाने कलेक्टर गोयल एवं एसएसपी सदानंद कुमार ने किया मतदान केद्रों का निरीक्षण

मतदान प्रक्रिया में तेजी लाने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
रायगढ़ (पब्लिक फोरम)। विधान सभा आम निर्वाचन-2023 के दूसरे चरण में जिले के चार विधान सभाओं में संपन्न हो रहे मतदान प्रक्रिया के 3 बजे अनुमानित वोटर टर्न आउट के पश्चात कलेक्टर गोयल एवं एसएसपी ने शहर के विभिन्न मतदान केंद्रों का भ्रमण करते हुए वोटिंग में तेजी लाने के निर्देश दिए।

इस दौरान कलेक्टर श्री गोयल ने शास.ललित प्राथमिक शाला, शासकीय उच्च.माध्य.विद्यालय जूटमिल रायगढ़, एवं शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय राजीव नगर स्कूल में बने मतदान केंद्रों का भ्रमण किया और मतदान प्रक्रिया में आवश्यक तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने पुलिस फोर्स को वोटिंग के पश्चात कैम्पस में अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश रोकने के साथ ही 5 बजे के पश्चात गेट को बंद कर मतदान की प्रक्रिया को जारी रखने के निर्देश दिए।

इसी प्रकार मल्टी पोलिंग बूथ वाले स्थानों में जहां मतदान पूर्ण हो चुकी हैं, उन स्थानों के सुरक्षा बलों को अन्य पोलिंग बूथ में शिफ्ट कर मतदान कार्यों को गति देने के निर्देश दिए। जिससे मतदाताओं को मतदान में आसानी हो।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments