शनिवार, फ़रवरी 22, 2025
होमआसपास-प्रदेशत्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2025दूसरे चरण में हुआ 87.27 प्रतिशत मतदान धरमजयगढ़ में 86.18...

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2025दूसरे चरण में हुआ 87.27 प्रतिशत मतदान धरमजयगढ़ में 86.18 और खरसिया में 88.82 प्रतिशत हुई वोटिंग


23 फरवरी को तीसरे और अंतिम चरण में लैलूंगा, घरघोड़ा और तमनार में डाले जाएंगे वोट
रायगढ़(पब्लिक फोरम)। 21 फरवरी 2025/ त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के दूसरे चरण में धरमजयगढ़ और खरसिया विकासखंड में 20 फरवरी को मतदान संपन्न हुआ। दोनों ब्लॉक में मिलाकर कुल 87.27 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें धरमजयगढ़ में 86.18 और खरसिया में 88.82 प्रतिशत मतदान हुआ।
         निर्वाचन शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ के 118 और खरसिया के 81 ग्राम पंचायतों के अंतर्गत बनाए गए कुल 469 मतदान केंद्रों में वोट डाले गए। जिसमें सुबह 09 बजे की स्थिति में खरसिया में 9.9 प्रतिशत और धरमजयगढ़ में 4.78 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी तरह सुबह 11 बजे की स्थिति में धरमजयगढ़ में 16.16 एवं खरसिया 29.36 मतदान प्रतिशत था। इसी तरह दोपहर 1 बजे तक की स्थिति में धरमजयगढ़ में 55.07 एवं खरसिया में 49.54 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। वहीं मतदान समाप्ति पर धरमजयगढ़ में 86.18 और खरसिया में 88.82 प्रतिशत सहित कुल 87.27 प्रतिशत मतदान हुआ।
दूसरे चरण में 2 लाख 17 हजार 517 मतदाताओं ने डाले वोट
खरसिया एवं धरमजगढ़ के कुल 199 ग्राम पंचायतों के लिए 469 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जहां मतदाताओं ने ग्राम पंचायत के सरपंच और पंच पदों के साथ जनपद और जिला पंचायत सदस्यों के लिए मतदान किया। जिसमें कुल 2 लाख 17 हजार 517 मतदाताओं ने वोट डाले। जिसमें 01 लाख 06 हजार 506 पुरूष मतदाता, 01 लाख 11 हजार 10 महिला मतदाता एवं 1 तृतीय लिंग मतदाता शामिल है। जिसमें खरसिया ब्लॉक के 81 ग्राम पंचायतों के लिए 183 मतदान केंद्र बनाए गए थे। जहां कुल 91 हजार 89 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया, जिसमें 45 हजार 07 पुरुष मतदाता एवं 46 हजार 82 महिला मतदाताओं ने वोट डाले। इसी प्रकार धरमजयगढ़ विकासखंड के 118 ग्राम पंचायतों के लिए 286 मतदान केंद्र बनाए गए थे। जहां कुल 1 लाख 26 हजार 428 मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें 61 हजार 499 पुरुष मतदाता एवं 64 हजार 928 महिला मतदाता तथा 1 तृतीय लिंग मतदाता शामिल है।
तीसरे चरण के लिए 23 फरवरी को होगा मतदान
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2025 अंतर्गत तृतीय और अंतिम चरण में 23 फरवरी को लैलूंगा, तमनार और घरघोड़ा ब्लॉक में मतदान संपन्न होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments