कोरबा (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सिविल सेवा परीक्षा 2024 के परिणामों ने कोरबा जिले के लिए गर्व का अवसर प्रस्तुत किया है। जिले के प्री/पोस्ट मैट्रिक आदिवासी छात्रावासों से अध्ययनरत रहे तीन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतिष्ठित पदों पर चयन पाकर न केवल जिले का मान बढ़ाया है, बल्कि आदिवासी विकास विभाग के उत्कृष्ट शैक्षणिक वातावरण और लगातार किए जा रहे प्रयासों की भी पुष्टि की है।
तीनों सफल अभ्यर्थियों ने आज कलेक्टर श्री अजीत वसंत से सौजन्य भेंट की। कलेक्टर ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह उपलब्धि कोरबा जिले के आदिवासी विद्यार्थियों की क्षमता, परिश्रम और भविष्य की संभावनाओं का सशक्त प्रमाण है। इस अवसर पर आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्री श्रीकांत कसेर भी उपस्थित रहे।
सफल अभ्यर्थियों का संक्षिप्त परिचय
1. श्री मेवा लाल – सहायक संचालक, समाज कल्याण विभाग
श्री मेवा लाल, पिता श्री बाबू लाल, वर्ष 2010 से 2016 तक प्री/पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास करतला में रहकर अध्ययनरत रहे। अपने दृढ़ संकल्प और सतत मेहनत के बल पर उन्होंने राज्य सेवा परीक्षा 2024 में समाज कल्याण विभाग में सहायक संचालक जैसे महत्वपूर्ण पद पर सफलता हासिल की है।
2. श्री संजय कुमार – लेख सेवा अधिकारी, वित्त एवं योजना विभाग
श्री संजय कुमार, पिता श्री बाबू लाल, ने भी 2010 से 2016 तक उसी छात्रावास में अध्ययन किया। उन्होंने राज्य सेवा परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए वित्त एवं योजना विभाग के अधीनस्थ लेख सेवा अधिकारी के पद पर चयन प्राप्त किया है।
3. श्री श्रीकांत कंवर – राज्य कर निरीक्षक, वाणिज्य कर विभाग
श्री श्रीकांत कंवर, पिता स्वर्गीय श्री श्यामलाल कंवर, वर्ष 2012 से 2014 तक पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास कोरबा में अध्ययनरत रहे। उन्होंने राज्य कर विभाग में राज्य कर निरीक्षक के पद पर चयनित होकर जिले का गौरव बढ़ाया है।
आदिवासी विकास विभाग, जिला कोरबा ने तीनों सफल युवाओं, उनके परिवारों और छात्रावास प्रबंधन को हार्दिक बधाई दी है। विभाग का कहना है कि यह उपलब्धि छात्रावासों में रहने वाले अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक उदाहरण है और भविष्य में भी जिले की शैक्षणिक उपलब्धियों को नई ऊँचाई प्रदान करेगी।
कलेक्टर अजीत वसंत ने तीनों अभ्यर्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि सरकारी सेवाओं में इनकी भागीदारी जिले की प्रगति और समावेशी विकास को और गति देगी। उन्होंने अभ्यर्थियों को प्रशासनिक प्रक्रियाओं और विभिन्न विभागों के कार्यों का अवलोकन करने के लिए भी प्रोत्साहित किया।
अंत में, सहायक आयुक्त श्रीकांत कसेर ने चयनित अभ्यर्थियों को विभिन्न विभागों का भ्रमण कराया और उन्हें कार्यप्रणाली से अवगत कराया।
ये सफलताएँ कोरबा जिले के युवा विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं और यह संदेश देती हैं कि अनुशासन, परिश्रम और सही मार्गदर्शन से किसी भी चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।





Recent Comments