back to top
मंगलवार, मार्च 11, 2025
होमआसपास-प्रदेशसक्ती जिले के डभरा में सामूहिक बलात्कार के तीन आरोपी 4 घंटे...

सक्ती जिले के डभरा में सामूहिक बलात्कार के तीन आरोपी 4 घंटे के भीतर गिरफ्तार, पुलिस की त्वरित कार्रवाई

सक्ती-डभरा (पब्लिक फोरम)। जिला सक्ती के थाना डभरा में दर्ज अपराध क्रमांक 312/2024, धारा 70 (1),127 (2) बीएनएस के मामले में, पुलिस ने मात्र 4 घंटे के भीतर सामूहिक बलात्कार के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। 

प्रकरण का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी वासुदेव माली, पुत्र पुसराम माली (उम्र 30 वर्ष) निवासी ग्राम बसन्तपुर, थाना डभरा ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई कि 2 सितम्बर को बोटलाल माली, मदन सुन्दर माली और गणेश उर्फ गणेशी माली ने मिलकर पीड़िता के साथ जबरदस्ती सामूहिक बलात्कार किया। 

घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना डभरा पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा को सूचित किया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक संयुक्त टीम का गठन किया गया। इस टीम ने बिना समय गंवाए कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और आगे की जांच शुरू कर दी। 

संयुक्त टीम में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चंद्रपुर / डभरा अंजली गुप्ता, निरीक्षक प्रवीण राजपूत, निरीक्षक कृष्णचंद मोहले, निरीक्षक विन्टन साहू, प्रधान आरक्षक मिथुन सुल्तान, आरक्षक मिरीश साहू, धनेश्वर दिवाकर, भुनेश्वर गर्ग, रमेश धिरहे, राजेश धिरहे और उप्तार सिंह का विशेष योगदान रहा। टीम की त्वरित और समर्पित कार्यवाही से आरोपियों की गिरफ्तारी संभव हो पाई। 

यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि कानून के हाथ लंबे होते हैं, और अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की यह तत्परता समाज में सुरक्षा और न्याय के प्रति विश्वास को और मजबूत करती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments