खरसिया में जुटेंगे हजारों श्याम प्रेमी, दो दिनों का होगा उत्सव
खरसिया(पब्लिक फोरम) । श्री श्याम कुटुम्ब द्वारा दो दिवसीय श्री श्याम गुणगान महोत्सव भजनामृत वर्षा का भव्य आयोजन 11 एवं 12 जनवरी 2026 को रखा गया है। श्याम कुटुम्ब के संस्थापक मुकेश मित्तल ने बताया कि श्याम कुटुम्ब विगत कई वर्षो से श्री श्याम गुणगान महोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाते आ रहा है, बाबा श्याम के विषेश आशीर्वाद से बाबा श्याम का भव्य मंदिर का निर्माण 14 वर्ष पूर्व नगरवासियों एवं अंचल में श्याम प्रेमियों के सहयोग से निर्माण हुआ था । श्याम कुटुम्ब के अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने बताया की श्री श्याम कुटुम्ब द्वारा 11 एवं 12 जनवरी को दो दिवसीय भगवान की लीलाओं का वर्णन, निशान यात्रा, भव्य भण्डारा, भजनामृत वर्षा एवं जीवंत झाकियों का आयोजन किया जावेगा ।
श्री श्याम गुणगान महोत्सव में भक्तों को आशीर्वाद देने परम पूज्य गुरूदेव गोस्वामी गोविन्द बाबा, मथुरा एवं चैतन्य अग्निशिखा जी महाराज का पावन सानिध्य सभी भक्तों को प्राप्त होगा । इसके साथ ही फूलों एवं ड्रायफ्रूट्स से होगा बाबा का मनमोहक श्रृंगार । कलकत्ता के कारीगरों द्वारा बाबा का भव्य दरबार 12 जनवरी को भव्य रूप से फूलों से सजाया जायेगा । बाबा श्याम के साथ साथ संकट मोचन हनुमान जी एवं शंकर भगवान का भी भव्य दरबार झांकी के रूप में गुणगान महोत्सव में भक्तों को दिखाने का प्रयास किया जावेगा ।
हाथो में जो उठा लेते है जो श्याम का निशान, उनकी जिंदगी में कभी होती नहीं शाम
प्रथम दिवस 11 जनवरी को शाम 04ः11 बजे भव्य निशान यात्रा में 1111 भक्त बाबा के चरणों में निशान अर्पण करेंगे, निशान यात्रा नगर के गायत्री मंदिर से प्रारंभ होकर प्रमुख मार्गों में भ्रमण कर श्री श्याम बिहारी मंदिर पहुचेगी ।
निशान यात्रा में बाबा श्याम, राधा कृष्ण, अघोरी शंकर जी की बारात, एवं अनेक अद्भुत झाकियों का होगा दर्शन
गुणगान महोत्सव के अवसर पर आकर्षक नृत्य नाटिका दिल्ली के बंटी तिलकधारी द्वारा अघोरी शंकर जी की बारात एवं भगवान श्री कृष्ण द्वारा बाबा श्याम, राधा कृष्ण एवं अनेक अद्भुत झाकियां निशान यात्रा के दौरान भक्तों के साथ पैदल चलेंगी । 11 जनवरी को रात्रि 08ः11 बजे से विशाल भव्य भण्डारे का आयोजन श्री श्याम गुणगान महोत्सव स्थल पर किया जायेगा।
आ रहे देश के प्रसिद्ध भजन सम्राट
श्री श्याम गुणगान महोत्सव के दूसरे दिन 12 जनवरी को देश के जाने माने भजन गायकों का आगमन खरसिया नगर में हो रहा है । श्री श्याम भजनामृत वर्षा में रात्रि 08ः11 बजे बाबा की ज्योत प्रज्ज्वलित कर आरती करने के पश्चात भजनों की अमृत वर्षा प्रारंभ की जावेगी । भजनामृत वर्षा में प्रमोद त्रिपाठी मुम्बई, आयुष सोमानी, जयपुर, अंकिता शर्मा, भागलपुर, राजेश बंसल, खरसिया, अभिषेक अग्रवाल, खरसिया आदि गायको द्वारा अपनी मधुरवाणी से बाबा के भजनों से बाबा एवं भक्तों को रिझायेंगे ।





Recent Comments