back to top
मंगलवार, जुलाई 8, 2025
होमआसपास-प्रदेश09 अगस्त को रायपुर में होगा ट्रेड यूनियनों का महापड़ाव

09 अगस्त को रायपुर में होगा ट्रेड यूनियनों का महापड़ाव

रायपुर (पब्लिक फोरम)। ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच, छत्तीसगढ़ की राज्य स्तरीय बैठक 30 जून को इंटक के प्रदेश महासचिव एन पी मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में एटक के अध्यक्ष आर डी सी पी राव, महासचिव हरनाथ सिंह, सीटू के महासचिव एम के नंदी, CZIEA के महासचिव धर्मराज महापात्र, आर डी आई ई यू के अध्यक्ष अलेकजेडर तिर्की, महासचिव सुरेंद्र शर्मा, सहसचिव के के साहू, AIIPA के सहसचिव अतुल देशमुख उपस्थित थे। एक्टू के महासचिव बृजेंद्र तिवारी, एच एम एस के कार्यकारी अध्यक्ष एच एस मिश्रा उपस्थित रहे। इंटक उपाध्यक्ष समीर पांडे अस्वस्थता के कारण उपस्थित नहीं हो पाए।

बैठक में राष्ट्रीय स्तर पर 30 जनवरी को दिल्ली कन्वेशन में संयुक्त मंच के द्वारा केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीति के खिलाफ निर्धारित कार्यक्रमों को प्रदेश में सफल बनाने विभिन्न कार्यक्रम निर्धारित किए गए।
1. केंद्र सरकार की श्रमिक एवं आम जन विरोधी नीतियों के खिलाफ 09 अगस्त को रायपुर में राज्य स्तरीय एक दिन का महापड़ाव आयोजित किया जाएगा। इसमें सभी संगठनों से प्रत्येक न्यूनतम 200 साथियों की भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।
2. इसके पूर्व नीचे के स्तर पर संयुक्त बैठक की जाए तथा महापड़ाव का प्रचार प्रसार का व्यापक अभियान चलाएं।
3. राज्य स्तर पर संयुक्त पर्चा एवं पोस्टर प्रकाशित किया जाएगा ।
4. इस आयोजन के लिए होने वाले व्यय समान रूप से सभी केंद्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा वहन किया जाएगा ।
सभी साथियों ने इन निर्णयों के क्रियान्वन में सभी संगठन से सक्रिय भूमिका का आव्हान किया ।
(इंटक, एच एम एस, एटक, सीटू, एक्टू, cziea, केंद्रीय कर्म समन्वय समिति, छ ग तृतीय वर्ग शास कर्म संघ, बी एस एन एल ई यू,ए आई बी, ई, ए, बेफी, ए आई आई पी ए)

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments