युवाओं को रोजगार देने और किसानों की समस्याओं को हल करने में नाकाम रही बीजेपी; नेता प्रतिपक्ष का आरोप
कोरबा (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने बीजेपी के चुनावी घोषणा पत्र को “छलावा” करार दिया है। उन्होंने कहा कि इसमें महंगाई से परेशान जनता और बेरोजगारी से जूझ रहे युवाओं के लिए कोई ठोस उपाय नहीं दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी ने केवल अपने फायदे के लिए जनता को संकल्प के नाम पर गुमराह किया है।
महंत ने कहा कि बीजेपी सरकार ने पिछले 10 साल में किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) लागू करने में भी विफल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी की कथनी और करनी में बहुत अंतर है, जिसे जनता पिछले एक दशक से देख रही है। उन्होंने कहा कि अब देश की जनता बीजेपी के “बहकावे” में नहीं आने वाली।
बीजेपी के चुनावी घोषणा पत्र में महंगाई और बेरोजगारी का कोई ठोस समाधान नहीं: डॉ चरणदास महंत
RELATED ARTICLES
Recent Comments