कोरबा (पब्लिक फोरम)। कोरबा जिले में अपराध की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला टीपी नगर सुलभ शौचालय और परसाभांठा आंगनबाड़ी केंद्र से जुड़ा है। टीपी नगर में 49 वर्षीय प्रमोद की हत्या कर दी गई, वहीं परसाभांठा आंगनबाड़ी केंद्र में चोरी की वारदात सामने आई है।
चोरों के निशाने पर आंगनबाड़ी केंद्र
अज्ञात व्यक्तियों ने बालकोनगर परसाभांठा आंगनबाड़ी केंद्र को निशाना बनाकर वहां से सामान चुरा लिया। अब घर और दुकानों के साथ-साथ बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए बने आंगनबाड़ी केंद्र भी सुरक्षित नहीं रह गए हैं। बालको क्षेत्र के परसाभांठा आंगनबाड़ी केंद्र में बीती रात चोरों ने ताला तोड़कर वहां रखा सामान चोरी कर लिया।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की प्रतिक्रिया
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी। बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत बजरंग चौक के समीप स्थित परसाभांठा आंगनबाड़ी केंद्र में सुबह 6:00 बजे कार्यकर्ताओं को चोरी की घटना का पता चला। उन्होंने देखा कि केंद्र का ताला टूटा हुआ था और टीवी, पंखे सहित अन्य सामान गायब थे।
बच्चों के लिए रखे नए बर्तन भी चुरा ले गए चोर
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बताया कि केंद्र को सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र बनाया गया था, जिसके तहत बच्चों के लिए नए बर्तन रखे गए थे। चोरों ने सारे बर्तनों को अलमारी से निकालकर चुरा लिया। इसके साथ ही केंद्र में लगे दो पंखे और एक एलईडी टीवी भी चोरी हो गया। जब कार्यकर्ता केंद्र में पहुंचे तो सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई थी और डायल 112 पर भी सूचना दी गई।
यह घटना दर्शाती है कि कोरबा जिले में अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है और वे किसी भी क्षेत्र को नहीं छोड़ रहे हैं। बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए बने आंगनबाड़ी केंद्र भी अब सुरक्षित नहीं रहे। पुलिस को इन मामलों में तेजी से कार्रवाई कर अपराधियों को पकड़ना चाहिए ताकि जनता का विश्वास बना रहे और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
Recent Comments