back to top
मंगलवार, जुलाई 8, 2025
होमआसपास-प्रदेशआंशिक अधिग्रहण का विरोध सहित 04 सूत्रीय मांगों को लेकर रलिया के...

आंशिक अधिग्रहण का विरोध सहित 04 सूत्रीय मांगों को लेकर रलिया के ग्रामीणों ने ठप्प किया गेवरा खदान

सुबह 08 बजे से 2.30 बजे तक बंद से एसईसीएल को करोड़ो का नुकसान

कोरबा/दीपका (पब्लिक फोरम)। ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के रलिया ग्राम इकाई के आव्हान पर सुबह 08 बजे से ग्रामवासी सैकड़ो फीट नीचे खदान में उतरकर वाहनो को रोक दिया और कुछ ही देर में सैकड़ो की संख्या में अलग अलग टुकड़ी में बंटकर पूरे उत्पादन क्षेत्र को पूरी तरह से बंद करा दिया गया।

प्रमुख मांगें:-
01. एसईसीएल गेवरा क्षेत्र से प्रभावित ग्राम रलिया की आंशिक अधिग्रहण को रोक लगाते हुए संपूर्ण अधिग्रहण किया जाये ।
02. एसईसीएल गेवरा परियोजना के खदान क्षेत्र में हैवी ब्लास्टिंग को कम क्षमता में किया जावे एवं हैवी ब्लास्टिंग से मकानों में दरारे तथा कमजोर कच्ची मकान गिर रहा है जिसका जांच करवा कर क्षतिपूर्ति राशि दिलाया जावे ।
03. हाथी बाड़ी अमगांव चौक से सराईसिंगार चौक हरदीबाजार दीपका तक बाईपास रोड में दोपहिया मार्ग पर बड़ी-बड़ी गाड़ियों के द्वारा जाम कर दिया जाता है जो कि सुरक्षा के दृष्टि से सही नहीं है जिसमें आए दिन दुर्घटना हो रही है इसकी तत्काल व्यवस्था किया जाये ।
04. ग्राम में ही स्वास्थ्य परीक्षण कर इलाज एवं दवाई की सुविधाएं मुहैया कराई जावे ।

ऊर्जाधानी संगठन ग्राम रलिया इकाई के अध्यक्ष गोपाल बिंझवार सचिव दीपक यादव ने कहा कि ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति ग्राम रलिया इकाई के नेतृत्व में 16 सितम्बर को रैली के साथ ज्ञापन दिया गया था किंतु प्रबधन ने कोई पहल नही किया जिसके कारण आज गेवरा खदान बन्द कर अपना आक्रोश प्रगट किया गया है।

आंदोलन कारियो के बीच पहुंचे एसईसीएल के कार्मिक प्रबन्धक , भूराजस्व अधिकारी और नोडल अधिकारी ने आश्वस्त किया कि मांगो पर उच्च स्तरीय प्रयास किया जा रहा है और 8 अक्टूबर को ग्राम रलिया में ग्रामवासियो के साथ बैठक कर समस्याओ पर विस्तृत बैठक किया जाएगा । कल से ग्रामीण एम्बुलेंस शुरू किया जाएगा जिसमे निशुल्क इलाज होगी ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments