back to top
शुक्रवार, जनवरी 23, 2026
होमआसपास-प्रदेशकोरबा में धीवर समाज का द्वितीय नववर्ष एवं पारिवारिक मिलन समारोह 5...

कोरबा में धीवर समाज का द्वितीय नववर्ष एवं पारिवारिक मिलन समारोह 5 जनवरी को: कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन होंगे मुख्य अतिथि

कोरबा (पब्लिक फोरम)। धीवर समाज ट्रस्ट, कोरबा के तत्वावधान में आगामी 05 जनवरी 2026 (सोमवार) को द्वितीय नववर्ष एवं पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम जूनियर रिक्रिएशन क्लब, मानिकपुर में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा। समारोह में छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री श्री लखन लाल देवांगन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे, जबकि नगर पालिक निगम कोरबा की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगी।

ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश धीवर ने बताया कि इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य कोरबा शहरी क्षेत्र में निवासरत धीवर समाज के स्वजातीय बंधुओं को एक मंच पर संगठित करना, आपसी भाईचारे को सुदृढ़ करना तथा सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज के भीतर संवाद, सहयोग और एकता की भावना मजबूत होती है।

समारोह में धीवर समाज महासभा, बिलासपुर संभाग के अध्यक्ष देवव्रत भीष्म सहित महासभा के अन्य पदाधिकारी भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान समाज के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं एवं स्वजातीय बंधुओं का सम्मान किया जाएगा। इसके साथ ही पारिवारिक परिचय सत्र तथा सामूहिक भोज का भी आयोजन रखा गया है।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट अध्यक्ष राजेश धीवर करेंगे। आयोजन को सफल बनाने के लिए ट्रस्ट के पदाधिकारीगण एवं समाज के अन्य सदस्य सक्रिय रूप से तैयारियों में जुटे हुए हैं।

धीवर समाज ट्रस्ट ने कोरबा शहरी क्षेत्र में निवासरत समस्त स्वजातीय बंधुओं से अपील की है कि वे इस पारिवारिक मिलन समारोह में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें, ट्रस्ट के पदाधिकारियों के पास पंजीयन कराएं और सपरिवार उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments