
मंत्री ओपी चौधरी के मार्ग दर्शन में करेंगे जिले का विकास : शिखा रविन्द्र
खरसिया(पब्लिक फोरम)। खरसिया ग्राम नावापारा के सेवक राम गवेल भले ही आज हमारे बीच नही रहे परंतु इनके पदचिन्हों पर चलते हुए इनके पुत्र मेदनी गवेल व पोते रविन्द्र गवेल और शिखा गवेल सामाजिक धार्मिक और राजनीति गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे अपने पिता और दादा का नाम पूरे क्षेत्र में रोशन कर रहे है, रविन्द्र 25 वर्षो से सकारात्मक राजनीति कर रहे है जिसका शुरुवाती नतीजा शिखा गबेल को जिला पंचायत अध्यक्ष बनाकर मिला।
जिला पंचायत के नव निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का प्रथम सम्मिलन व शपथ ग्रहण समारोह वित्तमंत्री ओ.पी.चौधरी के मुख्य आतिथ्य में नगर निगम ऑडिटोरियम पंजरी प्लांट में संपन्न हुआ। वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने इस अवसर पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि लोगों ने इतने व्यापक स्तर पर जो विश्वास आप सब पर जताया है उस पर एक टीम की तरह कार्य करते हुए खरा उतरने के लिए काम करना है। वित्त मंत्री चौधरी ने कहा कि रायगढ़ जिले में सकारात्मक बदलाव और विकास कार्यों नई रफ्तार देने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले सवा सालों में प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में जनहित के कार्यों को गति प्रदान की है । सांसद राधेश्याम राठिया ने इस मौके पर सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिखा रविन्द्र गबेल ने सभी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि रायगढ़ जिले के विकास की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है जिसे पूरा करने के लिए वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी के मार्गदर्शन में लगातार सभी मिलकर कार्य करेंगे। जिला पंचायत रायगढ़ के नव निर्वाचित उपाध्यक्ष दीपक सिदार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर नगर निगम के महापौर जीवर्धन चौहान, सभापति डिग्रीलाल साहू,नअरूणधर दीवान, उमेश अग्रवाल, विजय अग्रवाल, सत्यानंद राठिया, गुरूपाल भल्ला, विवेक रंजन सिन्हा, गोपाल शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष खरसिया कमल गर्ग, महेश साहू, कलेक्टर कार्तिकेया गोयल, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, अपर कलेक्टर रवि राही, शिखा रविन्द्र गवेल के परिजन सभी जनपद पंचायतों के अध्यक्ष, नगर निगम के पार्षद सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Recent Comments