back to top
रविवार, जुलाई 6, 2025
होमआसपास-प्रदेशविधायक उमेश पटेल ने गेजामुड़ा में नवनिर्मित प्राथमिक शाला भवन का किया...

विधायक उमेश पटेल ने गेजामुड़ा में नवनिर्मित प्राथमिक शाला भवन का किया लोकार्पण

खरसिया(पब्लिक फोरम)। विधायक उमेश पटेल ने दिनांक 13 दिसंबर 2024 दिन शुक्रवार को रायगढ़ विकासखंड के ग्राम गेजामुड़ा में 15 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित प्राथमिक शाला भवन का विधिवत् पूजा-अर्चना कर लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों और शिक्षकों को नए स्कूल भवन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। नए स्कूल भवन के लिए ग्रामीणों, शिक्षकों और स्कूल के विद्यार्थियों ने विधायक उमेश पटेल को धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया।

लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि विधायक उमेश पटेल ने विद्यार्थियों और शिक्षकों से मुलाकात की। उन्होंने कहा की “शिक्षा ही देश के विकास की नींव है। ग्राम गेजामुड़ा में नया स्कूल भवन बच्चों के बेहतर भविष्य के निर्माण में सहायक होगा तथा नवनिर्मित भवन में विद्यालय के अध्ययन अध्यापान कार्य सुचारू रूप से संचालित होगा तथा गांव का नया भवन की मांग भी आज पूरा हो गया”। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने अतिथियों का स्वागत किया और नृत्यकला की शानदार प्रस्तुति भी दी।

इस मौके पर विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष निराकर पटेल, जिला पंचायत सदस्य पुनीता दिलीप पटेल, जनपद सदस्य गीता हरिश चौहान, सरपंच ग्राम पंचायत गेजामुड़ा सुखलाल सारथी, उपसरपंच विक्की पटेल, समस्त पंचगण एवं घनश्याम पटेल डोंगीतराई, कन्हैया पटेल बालमगोडा, लक्ष्मीनारायण पटेल पूर्व सरपंच, युवराज साहू डुमरपाली सहित शिक्षक, विद्यार्थी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments