खरसिया (पब्लिक फोरम)। 25 नवंबर को मितानिन दिवस पर पिछड़ा वर्ग जिला महामंत्री एवं ग्राम पंचायत कुसमुरा के सरपंच सनत नायक ने मितानिनों को श्रीफल साड़ी और पुष्प माला देकर सम्मानित किया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सनत नायक ने बड़े धूमधाम से मितानिन दिवस मनाया।
सनत नायक ने कहा की मितानिन माताए जिस तरह से काम करती है हर गली मोहल्ले मे जा जा जाकर लोगो को जागरूक करती है! हर समय अपने अपने वार्ड के मोहल्लेवासियो के साथ खड़ी रहती हर बीमारी से बचने के लिए उन्हें सुझाव देती है दवाई देती है खास करके गर्भवती महिलाओ को ज्यादा तर ध्यान देकर उन्हें व उनके बच्चों को सकुशल सुरक्षित रखने का प्रयास करती है।
सनत नायक ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी डॉली निषाद,एम टी पुनीमति चौहान,मितानिन पदमा पटेल, संतोषी चौहान, जमुना सिदार एवं इन्द्रकुवंर सिदार को साड़ी एवं श्रीफल भेंटकर शुभकामनायें देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की जिसमें अशोक कुमार सिदार राजेश नायक, पिंटू महाराज सहित जगदीश सिदार उपस्थित थे।
Recent Comments