कोरबा (पब्लिक फोरम)। कोरबा जिले के बांगो थाना में पदस्थ एएसआई नरेंद्र सिंह परिहार की होली त्यौहार के दूसरे दिन 09 मार्च को उनके विभागीय आवास में की गई हत्या का मामला सुलझ गया है। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल दाखिल भेज दिया गया है। आरोपी करण गिरी पिता राजकुमार 25 वर्ष निवासी ग्राम ठिहाईपारा बाबापारा के द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया था।
जिला पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी करण गिरी पर दिसंबर माह में अवैध शराब के मामले में सहायक उप निरीक्षक नरेंद्र परिहार ने कार्रवाई की थी जिसके चलते आरोपी को 15-20 दिन जेल में रहना पड़ा था। इसके बाद 08 मार्च को होली की रात करीब 9:30 बजे जब आरोपी और अन्य लोग मोहल्ले में त्यौहार मना रहे थे तब रात करीब 9:30 बजे सहायक उपनिरीक्षक ने यहां पहुंचकर डीजे बंद करा दिया।

दूसरे दिन पुलिस वालों की होली थी तब रात 9:30 बजे तक पुलिस वाले भी डीजे बजा रहे थे जिसमें परिहार भी शामिल थे। जिससे आरोपी ने खुन्नस रखा और जान से मारने की नीयत रखकर सहायक उपनिरीक्षक परिहार के घर में घुसकर धारदार हथियार टांगी से हत्या कर दिया। इसके बाद हथियार को छुपा दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर इस गुत्थी को आखिरकार पुलिस ने सुलझा ही लिया। पुलिस अधीक्षक उदय किरण के मार्गदर्शन में बांगो थाना प्रभारी निरीक्षक अभय सिंह बैस, साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक सनत सोनवानी व संयुक्त टीम को सफलता मिली है।
Recent Comments