back to top
रविवार, जुलाई 6, 2025
होमआसपास-प्रदेशBALCO के द्वारा जिले को छोड़कर दुर्ग कॉलेज में प्लेसमेंट का मामला...

BALCO के द्वारा जिले को छोड़कर दुर्ग कॉलेज में प्लेसमेंट का मामला गरमाया: भाजपा नेता बद्री अग्रवाल ने जिलाधीश से शिकायत कर किया भर्ती निरस्त करने की मांग

कोरबा (पब्लिक फोरम)। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं मरवाही विधानसभा के प्रभारी बद्री अग्रवाल ने अपर कलेक्टर विजेंद्र सिंह पाटले से भेंट कर ज्ञापन सौंपा। जिसमें वेदांता-बालको द्वारा साइंस कॉलेज दुर्ग में आयोजित प्लेसमेंट को तत्काल निरस्त करने की मांग की है। अपर कलेक्टर ने मामले को संज्ञान लेते हुए बालको प्रबंधन से बात करने का आश्वासन दिया है।


भाजपा नेता बद्री अग्रवाल ने ज्ञापन में कहा है कि वेदांता बालको के अनुसार कोरबा जिले में शिक्षित बेरोजगार नही हैं। जिसके चलते अब बालको को साइंस कॉलेज दुर्ग से भर्ती करना पड़ रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शासकीय साइंस कॉलेज दुर्ग में वेदांता बालको द्वारा 18/05/2023 को सुबह 10:30 बजे से एम.एस.सी. (भौतिकी एवं रसायन) 2020, 2021, 2022, 2023 के विद्यार्थियों का प्लेसमेंट के लिये इंटरव्यू लिया गया है। जिसमे केवल साइंस कॉलेज दुर्ग के छात्रों का ही इंटरव्यू लिया गया। साक्षात्कार में आये प्रदेश के अन्य कॉलेज के विद्यार्थियों को बाहर से ही वापस भेज दिया गया।

जिले में कोरबा शहर सहित कमला नेहरू महाविद्यालय, शासकीय पीजी महाविद्यालय, मिनिमाता कन्या महाविद्यालय, शासकीय महाविद्यालय कटघोरा, शासकीय महाविद्यालय भैसमा सहित कई शैक्षणिक संस्थाओं में एमएससी की पढ़ाई होती है। बावजूद इसके वेदांता बालको के द्वारा कोरबा जिले को बाईपास करके दुर्ग साइंस कॉलेज में प्लेसमेंट कैम्प लगाना समझ से परे है। आखिरकार कोरबा जिले के स्थानीय युवा बेरोजगारों के लिए वेदांता प्रबंधन को इतनी दुर्भावना क्यों है?

कोरबा जिले की जनता एवं शिक्षित युवा बेरोजगार उद्योगों के धूल, राखड़ और प्रदूषण खाएं और मलाई खाने के लिए बालको कोरबा जिले के बाहर के लोगों को रोजगार दे रही है। वेदांता प्रबंधन के इस भेदभाव पूर्ण कृत्य की जितनी भी निंदा की जाए, बहुत कम है।
भाजपा नेता ने जिलाधीश से आग्रह किया है कि कोरबा जिले के छात्रों की भावनाओं एवं अधिकारों को ध्यान में रखते हुए वेदांता बालको द्वारा साइंस कॉलेज दुर्ग में लगाये गए प्लेसमेंट कैम्प की भर्ती पर अविलंब रोक लगाते हुए कोरबा के शिक्षित बेरोजगारों को सबसे पहले रोजगार देने हेतु आदेशित करने की कृपा करें, इसके लिए कोरबा के बेरोजगार युवा आजीवन कोरबा जिला प्रशासन के ऋणी रहेंगे।

इस दौरान भाजयुमो नेता लतीफ राय, मधुसूदन धर दीवान, अमर चौहान, आदि सिंह, नागेश महंत, सूर्यदीप कुर्रे, विक्रम बरेठ, रूपराम अंनत, भोजराम निषाद, अभय सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments