back to top
शनिवार, जुलाई 26, 2025
होमआसपास-प्रदेशनपा के विकास कार्यों का सांसद राठिया के हाथों हुआ शिलान्यास

नपा के विकास कार्यों का सांसद राठिया के हाथों हुआ शिलान्यास

सुशासन तिहार अंतर्गत समाधान शिविर का हुआ आयोजन

खरसिया (पब्लिक फोरम)। नवीन स्कूल खरसिया में उच्चस्तरीय पानी टंकी वार्ड नं 15 वार्ड नं 4 पाठनपारा तथा अटल परिसर निर्माण कार्य एवं स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का सौंदर्यीकरण शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमे मुख्यतिथि रायगढ़ लोकसभा के सांसद राधेश्याम राठिया और नगर पालिका अध्यक्ष कमल की अध्यक्षता में उक्त कार्यक्रम कल मंगलवार को सम्पन्न हुआ।
वही कल सुशासन तिहार के अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन भी संपन्न हुआ जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने नागरिकों से सीधे संवाद कर, उनकी समस्याओं को सुना। शिविर में शासन की विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत पात्र लाभार्थियों को उपकरण एवं सामग्रियों का वितरण भी किया गया। सरकार की मंशा है कि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ समय पर पहुंचे।

इस अवसर पर रायगढ़ लोकसभा के सांसद राधेश्याम राठिया, वरिष्ठ भाजपा नेता गिरधर गुप्ता, नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग, एसडीएम प्रियंका वर्मा, खरसिया विधानसभा के छाया विधायक महेश साहू, गोपाल शर्मा, नगर मंडल अध्यक्ष विजय शर्मा, नगर पालिका उपाध्यक्ष अवधनारायण (बंटी) सोनी जनपद पंचायत खरसिया के उपाध्यक्ष डॉ हितेश गवेल, पार्षद दीपक अग्रवाल, अरुण चौधरी, साहिल शर्मा, समस्त विभागों के अधिकारी सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं सम्मानित नागरिकजन उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments